निर्माल्य फूलों से बनी अगरबत्ती एवं जैविक खाद भी उपलब्ध
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता की पहल पर नवाचार करते हुए निगम के समस्त झोन कार्यालयों में बर्तन बैंक का संचालन किया जा रहा है, बर्तन बैंक में 3500/- रुपए की अमानत राशि दी जाकर झोन कार्यालयों से 150 नग थाली एवं ग्लास ले सकते हैं।
नगर निगम के सामुदायिक भवनों में कार्यक्रमों के दौरान भी बर्तन बैंक से बर्तन लेने की उपलब्धता रहेगी एवं घरों में भी होने वाले कार्यक्रमों में भी बर्तन बैंक से बर्तन उपयोग में लिए जा सकते हैं साथ ही निर्माल्य फूलों से बनी अगरबत्ती एवं जैविक खाद भी निर्धारित शुल्क में उपलब्ध रहेगी।