टेबल से हमला कर फोड़ा एक का सिर
उज्जैन, अग्निपथ। कोठी महल परिसर में गुरुवार दोपहर 2 स्टांप वेंडर के बीच विवाद हो गया। एक वेेंडर को तीन लोगों ने मिलकर बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक अभिभाषक है।
मक्सीरोड पंवासा में रहने वाला नरेन्द्र पिता खेमराज पांचाल स्टांप वेंडर हैं। कोठी महल परिसर में वह टेबल-कुर्सी लगाकर नोटरी संबंधी काम करता है। वहीं ढाबा रोड घाटी पर रहने वाला विनोद पिता जगदीश प्रसाद शर्मा अपने बेटे वैभव के साथ स्टांप वेंडर का काम करता है। दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा था।
दोपहर में विनोद और उसके पुत्र वैभव ने अभिभाषक आकाश शर्मा के साथ मिलकर नरेन्द्र पर हमला कर दिया। टेबल-कुर्सी उठाकर उस पर वार किया गया। जिसमें टेबल से सिर में लगने पर नरेन्द्र लहूलुहान हो गया। विनोद को भी चोंट आई है।
कोठी महल कलेक्टर कार्यालय के पास मारपीट की सूचना पर माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नरेन्द्र को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा कर विनोद, वैभव और आकाश को हिरासत में ले लिया। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मामले में नरेन्द्र की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
कम दाम में काम करने का विवाद
टीआई ने बताया कि विनोद और नरेन्द्र के बीच कम दाम में काम करने को लेकर विवाद चला आ रहा है। नरेन्द्र कम पैसे में कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को काम करता है। जिसका विरोध विनोद करता है। उसका आरोप है कि उसकी दुकान से ग्राहक बुलाकर कम पैसे लिये जाते है। कुछ दिन पहले भी विवाद होने पर दोनों को समझाईश दी गई थी।
वीडियो बनाते रहे लोग
कोठी महल से लगा हुआ कोर्ट परिसर भी है। जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यहां काफी ाीड़ लगी रहती है। दोपहर में दोनों वेंडरों के बीच विवाद होता देख लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया। अभिभाषक को भी मारपीट करता देख किसी ने नहीं रोका। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।