इंदौर में एमबीबीएस छात्र की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग
बडऩगर, अग्निपथ। मैडम बड़ी मेहनत कर बच्चे को पढऩे को भेजा था। जहां कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते रेगिंग की वजह से उसकी मौत हो गई है। यह सुसाइड नहीं… हमारे गांव के बेटे की हत्या है। इस मामले में कालेज प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर सीबीआई जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।
यह फरियाद समीपस्थ ग्राम मौलाना में उस समय सुनने को मिली जब मौलाना निवासी एमबीबीएस छात्र चेतन की इंदौर में मौत के बाद शव मौलाना लाया गया। जहां अंतिम संस्कार से पहले दोपहर करीब 3 बजे बडऩगर-उज्जैन रोड पर शव रखकर परिजन, समाजजन व ग्रामीणों ने एसडीएम निधि सिंह के सामने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
सडक़ पर शव रख कर बड़ी संख्या में उपस्थिति लोगो के प्रदर्शन के चलते यहां सडक़ के दोनो और वाहनो की लम्बी – लम्बी कतारे लग गई। प्रदर्शन में एक और महिलाएं भी शामिल थी। यह प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला। पुलिस व प्रशासन की मशक्तत के बाद प्रदर्शनकारियों को उनकी मांगो के प्रति आश्वस्त किया गया जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया व बाधित मार्ग प्रारंभ हुआ।
कालेज प्रशासन मुर्दाबाद , हमें इंसाफ चाहिए
सडक़ पर शव रखकर परिजन , समाजजन व ग्रामीण जन बड़े आक्रोषित थे । जिसमें से कई जन ने कालेज प्रशासन मुर्दाबाद, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी मनमानी। हमें इसांफ चाहिए जैसे नारे लगाते हूऐ एसडीएम निधि को अवगत कराया कि कालेज प्रबंधन पुरे मामले में दोषी है। मोबाइल काल डिटेल से भी सबुत हासिल हो सकते है। कालेज प्रबंधन के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए बताया कि साथियो पर भी सही बात नही बताऐ जाने के लिए दबाव बनाया गया है।
एक महीने पूर्व ही लिया था प्रवेश
ज्ञातव्य है कि मोलाना निवासी चेतन उफऱ् जय पिता दिनेश पाटीदार इंडेक्स मेडिकल कालेज इंदौर का छात्र था जिसने एक माह पहले ही प्रवेश लिया था। और कुछ दिन पहले ही पढ़ाई के लिए गया था। जो यहीं होस्टल में रहता था। बुधवार को उसके फांसी लगाकर इहलीला समाप्त करने की खबरे आई । जिसके बाद परिजनो, रिश्तेदारो की और से रेगिंग के कारण कथीत रूप से आत्महत्या करना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के सुसाइड नोट आदि की कोई जानकारी सामने नही आई है।
इंदौर एसपी से चर्चा के बाद खुला रास्ता

सडक़ पर शव रख कर प्रदर्शन करने की खबरे जब स्थानीय प्रशासन तक पहुंची तो पुलिस अमला उक्त स्थल पर पहुंचा जहां बात नहीं बनी तो एसडीएम निधी मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि छात्र की कथित आत्महत्या के बाद मौलाना में सडक़ पर शव रख कर प्रदर्शन किया जा रहा था।
जिसके चलते उनकी समस्या सुनी। उनके द्वारा सहयोग की बात के चलते जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की वही इंदौर एसपी से परिजनो की चर्चा कराई गई जिन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। आश्वासन के बाद हाल फिलहाल आज का मामला शांत हुआ है।