50 संबंध तय होने की संभावना
उज्जैन, अग्निपथ । अग्रवाल सोशल ग्रुप एवं होटल मित्तल एवेन्यू द्वारा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 3 अप्रैल रविवार को इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित किया गया जिसमें करीब 300 इंट्री आई है जिसमें 50 संबंध तय होने की संभावना है।
अग्रवाल सोशल ग्रुप सचिव राकेश बजाज एवं संरक्षक विजय मित्तल सिद्धू भैया ने बताया कि ग्रुप द्वारा आयोजित चौथा परिचय सम्मेलन हाईटेक रूप में किया गया। पिछले सम्मेलन में 100 इंट्री आई थी जिसमें 22 संबंध तय हुए थे, इस बार भी 50 संबंध होने की संभावना है।
वर्ष में दो बार आयोजित किये जाने वाले अग्रवाल समाज के इस परिचय सम्मेलन का पूर्णत: डिजीटलिकरण किया है, मोबाईल एप्प परिचय पुस्तिका का काम कर रही है जिसके माध्यम से संबंध तय हो रहे हैं। मोबाईल एप्प के जरिये 4 हजार बायोडाटा पूरे देशभर के इक_े किये गये। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विशेष अतिथि जगदीश अग्रवाल रहे।
अध्यक्षता पवन मित्तल ने की एवं संयोजक विजय मित्तल सिद्धू भैया रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से ग्रुप संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण सिंघल, गोविंद अग्रवाल, गोरधनदास गर्ग, सुरेश गोयल, अशोक गर्ग, महेश बजाज, अनिल अग्रवाल, गिरीश गर्ग, संजय सिंघल, सचिंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल इस्कॉन, अनिल गोयल कप्तान, प्रकाश हरभजनका, निमेष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सीए, संजय अग्रवाल सीए, भगवानदास ऐरन, तरुण मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश गर्ग, कमलेश मित्तल, सुनील अग्रवाल, निरमा कमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, इंजीनियर गोविंद अग्रवाल टप्पल, राजेश बंसल, सुरेश सिंघल, संतोष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, शैलेश मित्तल, मधुर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, डॉ राजेंद्र बंसल, हुकुम बंसल, डॉ विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
आयोजन में अग्रवाल सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से पिछले 2 वर्ष में जो भी सदस्यों ने सहयोग दिया उनका भी सम्मान किया गया। आभार गोविंद मित्तल ने माना।