उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मध्यप्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन इंदौर में हुआ। जिसमें प्रांत के 16 संभाग के अध्यक्ष में से उज्जैन की डॉ. कविता मंगलम को संभाग के सर्वश्रेष्ठ संभागाध्यक्ष का अवार्ड प्रांतीय अध्यक्ष सरला सामरिया द्वारा प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि मंगलम को उनके द्वारा किये गये गत दो वर्षों में सेवा प्रकल्प, स्वास्थ्य शिविर एवं धार्मिक गतिविधियों के मद्देनजर प्राप्त हुई। उक्त अधिवेशन में उज्जैन से 18 महिलाओं ने भाग लिया।
उक्त अवार्ड प्राप्त होने पर उज्जैन महिला परिषद अवंति की स्नेहलता सोगानी, सिम्मी जैन, चंदा बिलाला, मधु कोठारी, स्नेहलता विनायका, रश्मि कासलीवाल, इंदु जैन, मोनिका जैन, भावना बडज़ात्या, मंजू जैन, शकुन कुंभराज आदि ने हर्ष जताया एवं उनका स्वागत किया। उक्त जानकारी परिषद की वर्तमान अध्यक्ष मधु कोठारी ने प्रदान की।