न्याय की उम्मीद लेकर निकाला कैण्डल मार्च

Badnagar candel march 05 04 22

बडऩगर, अग्निपथ। चेतन हम शर्मिंदा है , तेरे कातिल अभी जिन्दा है। वी वान्ट जस्टीस – स्टॉप रेगिंग जैसे नारे लगा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। गत दिनो इंदौर के इण्डेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार द्वारा रेंगिग से प्रताडि़त होकर सुसाइड किये जाने के मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने व रेंगिग पर रोक लगाने की मांग की। इसके संबंध में ज्ञापन तहसीलदार आर एस पाटीदार को सौंपा।

ज्ञापन के पूर्व नगर के हजारी बाग बस स्टैंड से एक केण्डल मार्च बड़ी संख्या में शामिल समाजजनो, मित्रगणो, गणमान्यजन आदि ने निकाला जिसमें बालिकाएं भी शामिल थी। मार्च नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा जहां मृतक छात्र चेतन को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कैंडल मार्च में विधायक मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेश पटेल, बद्रीलाल आचार्य, संजय शर्मा, श्रवण पाटीदार, पृथ्वीराज पाटीदार, श्याम शर्मा नगर भाजपा अध्यक्ष, अनिल यादव, अंकित पाटोदी, आनंद अनावडिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः कुचल डालो जहरीले रैगिंग के फन को

Next Post

बालिका गृह में रह रही युवती को छुड़ाने का प्रयास

Tue Apr 5 , 2022
मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। बचपन से बालिका सुधारगृह में रह रही युवती को नारी निकेतन ले जाते समय उसकी मां और भाई ने छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया। सुधारगृह के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया […]