जैनाचार्य विश्वरत्न सागर सूरी का प्रवेश, 11 दिवसीय श्री वीर विश्व अर्ध जन्मशताब्दी महोत्सव आज से
उज्जैन, अग्निपथ। जैन समाज के ख्यात जैनाचार्य और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अतिथि घोषित किए गए आचार्य देवेश श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज का साधु-साध्वी मंडल के साथ बुधवार सुबह नगर प्रवेश हुआ। सैकड़ों समाजजनों ने आचार्यश्री की अगवानी की। वे राजगढ़ की ओर से विहार कर उज्जैन पधारे। मंगल प्रवेश पर दौलत गंज स्थित कांच के जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकली।
आचार्यश्री की निश्रा में कार्तिक मेला प्रांगण में होने वाले 11 दिवसीय श्री विश्व वीर अर्ध जन्म शताब्दी महोत्सव व नवपद ओली जी आराधना होगी। श्री सिद्धचक्र आराधन तीर्थ ऋषभदेव पेढ़ी खाराकुआं ट्रस्ट के संयोजन एवं सकल जैन श्वेतांबर समाज की अगुवाई में आयोजित महोत्सव के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है।
बुधवार से इस महोत्सव का आगाज हुआ जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान ही विभिन्न शहरों से आए 1200 आराधक 9 दिवसीय नवपद ओली तप आराधना करेंगे। इसके अंतरगत ही प्रभु महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव ओर विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे। जिसकी भी व्यापक तैयारियां श्वेतांबर जैन समाज द्वारा की जा रही है।
कार्तिक मेला मैदान पर 54000 वर्ग फीट में प्रभु महावीर की जन्मस्थली यानी क्षत्रिय कुंड नगरी बसाई गई है, जिसका उद्घाटन आज होगा। मंगल प्रवेश रथ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्तिक मेला मैदान पहुंची जहां समाज का साधार्मिक वात्सल्य आयोजित हुआ। यह जानकारी महोत्सव संयोजक जयंतीलाल जैन तेलवाला व डॉ. राहुल कटारिया ने दी।