इस्कॉन मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण-राधा बलराम और सुदामा के लिए लगाया एसी

iscon temple ujjain statue

पारा 41 डिग्री के पार हुआ तो भगवान को गर्मी से बचाने के लिए किया जतन

उज्जैन, अग्निपथ। इस बार गर्मी कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी के चलते दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शाम को भी गर्मी चुभ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। शहर में पारा 41 डिग्री पार हो चुका है तो भगवान को भी गर्मी से बचाने के लिए जतन होने लगे हैं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण, राधा, बलराम और सुदामा को गर्मी से बचाने के लिए 24 घंटे तीन एसी लगा कर गर्भगृह को ठंडा रखा जा रहा है।

प्रदेश सहित उज्जैन में भी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। धार्मिक नगरी उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण राधा बलराम सुदामा को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए और शीतलता प्रदान करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जिसमें मुख्य रुप से गर्भगृह में एयर कंडीशन से ठंडक दी जा रही है।

इस्कॉन मंदिर के पीआरओ पंडित राघव दास ने बताया कि जिस तरह आम इंसान को गर्मी और ठंड का एहसास होता है। उसी तरह भगवान का भी इस महीने खासा ध्यान रखा जाता है। ठंड के मौसम में भगवान को ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं तो गर्मी अधिक होने से एसी से ठंडक दी जा रही है।

20 किलो चंदन से देंगे ठंडक

इस्कॉन के पंडित राघव दास ने कहा कि भगवान कृष्ण राधा को ठंडक देने के लिए एसी के साथ-साथ चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है। हालांकि ज्येष्ठ मास में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। इसके लिए भगवान को शीतलता और ठंडक प्रदान करने के लिए रोजाना चार लोग चंदन का लेप को तैयार कर रहे हैं। मई माह तक करीब 20 किलो चंदन को एकत्रित कर भगवान को लगाया जाएगा।

Next Post

एक साथ 28 कैंची से हेयर कट कर बनाया रिकार्ड

Fri Apr 8 , 2022
उज्जैन के युवा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, अब गिनीज बुक की तैयारी उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर में रहने वाले 26 साल के युवा आदित्य देवड़ा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। आदित्य की खूबी यह है कि वे एक साथ 28 कैंची […]
aditya dewda