उज्जैन, अग्निपथ। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन प्रशासन की वीडियों कांफ्रेस में जमकर तारीफ की। इसके पहले दीपोत्सव और गौरव दिवस के दिन सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री जिला प्रशासन की तारीफ कर चुके है। मगर आज वीडियों कांफ्रेस में जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने तारीफ करी। उसके बाद उज्जैन प्रशासन हैप्पी-हैप्पी।
मुख्यमंत्री आज प्रदेश के सभी संभागायुक्त- आईजी-कलेक्टर-एसपी से मुखातिब थे। उज्जैन का नम्बर आने पर मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव और गौरव दिवस पर उज्जैन प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर खुशी जाहिर करी। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफिया अभियान के तहत 300 हे. जमीन मुक्त कराने को लेकर कलेक्टर आशीषसिंह और एसपी सत्येन्द्र शुक्ल की तारीफ करते हुए कहा कि … इस कार्रवाई को सफलता की स्टोरी में शामिल किया जाये।
यहां लिखना जरूरी है कि जिला प्रशासन ने 1 हजार से 12 सौ करोड़ की जमीन को माफिया से मुक्त कराया है। मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त संदीप यादव- आईजी संतोषसिंह सहित पूरे प्रशासन की तारीफ करी। इस अवसर पर असली हीरो का सम्मान नागदा निवासी अली शाह को दिया गया। यह सम्मान महिला सुरक्षा की जागरूकता को लेकर दिया गया।