प्रभारियों के कार्यभार कम करने की जगह अधिकार बढ़ाए
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगता है कि अब रोटेशन व्यवस्था ठीक तरह से शुरू कर दी गई है। कार्य विवरण फॉर्म के आधार पर एक साथ मंदिर प्रशासन द्वारा मंगलवार को 40 कर्मचारियों के थोक बंद तबादले किए गए। इनमें रसूखदार कर्मचारी भी शामिल हैं। उनका कार्यभार बढ़ाया गया है। जबकि इस शाखा से उनको स्थानांतरिक करना था। देर आये दुरुस्त आए की कहावत को हालांकि मंदिर प्रशासन ने चरितार्थ किया है। दैनिक अग्निपथ की खबर का असर रहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा एक साथ इतने बड़े स्तर पर तबादले किए गए हों।
दैनिक अग्निपथ लगातार रोटेशन को लेकर समाचार प्रकाशित कर रहा था। मंगलवार को भी समाचारों का फॉलोअप देते हुए बताया गया था कि मंदिर प्रशासन के पास दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव है। जिसके चलते रोटेशन के तहत कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है। इसमें वह रसूखदार कर्मचारी भी शामिल है जो कि वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ हैंं। मंगलवार को मंदिर प्रशासन ने खबर पर संज्ञान लेते हुए एक साथ 44 तबादले किए गए। जिसमें प्रभारी आईटी शाखा राजकुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी आईटी शाखा के साथ सफाई व्यवस्था भी सौंपी गई है। इसी तरह रजनी खैर को सह प्रभारी कोठार से प्रभारी अधिकारी दर्शन व्यवस्था बनाया गया है। वही प्रभारी लेखापाल विपिन एरन को प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा। निज सहायक प्रशासक अभिषेक उपाध्याय को स्व कार्य के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी स्टोर एवं निर्माण शाखा का कार्यभार सौंपा गया है।
हालांकि इनका रोटेशन तो किया गया है लेकिन उनके अधिकारों में बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में इसी शाखा में जमा उक्त में से 3 कर्मचारी इस पद से लाभान्वित होंगे। लाभान्वित होना भी चाहिए। लेकिन उनके अधिकारों में बढ़ोतरी कर और उनको उसी जगह पर पदस्थ कर मंदिर प्रशासन द्वारा रोटेशन तो किया गया दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं कर मंदिर प्रशासन ने अपनी मंशा जता दी है।
40 कर्मचारी भी हुए इधर से उधर
- मंदिर प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी किए तबादले मेें निज सहायक प्रशासक अनुराग चौबे को स्वकार्य के साथ-साथ के केशियर के रूप में कार्य करना।
- प्रभारी विधि शाखा सुधीर चतुर्वेदी को प्रभारी कैशियर
- वीरेन शर्मा को लेखापाल
- कंप्यूटर ऑपरेटर स्टोर शाखा मंगल बिजवा को स्व कार्य के साथ-साथ आईटी शाखा
- प्रभारी वाहन विद्युत शाखा निरंजन जोनवाल को प्रभारी विधि शाखा,
- सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास प्रभारी रवि देवधर को प्रभारी वाहन विद्युत शाखा
- प्रभारी निशुल्क अन्न क्षेत्र मनीष तिवारी को प्रभारी सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास
- प्रभारी लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई मिलिंद वैद्य को प्रभारी निशुल्क अन्न क्षेत्र प्रभारी
- लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा कमलेश सिसोदिया को प्रभारी लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई
- महाकालेश्वर गौशाला प्रभारी गोपाल सिंह कुशवाह को प्रभारी लड्डू प्रसाद सप्लाई शाखा
- रात्रि कालीन भस्मारती प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा को प्रभारी श्री महाकालेश्वर गौशाला
- स्थापना शाखा के कुलदीप पंवार को वाहन शाखा
- रिलीवर दिलीप मंडलोई को निरीक्षक द्वार नंबर 4
- रात्रि कालीन भस्मारती प्रभारी उमेश दीक्षित को निरीक्षक द्वार नंबर 4
- प्रभारी द्वार नंबर 4 राजेंद्र तिवारी को गर्भगृह निरीक्षक
- जितेन सिंह पवार को निरीक्षक काला गेट
- काउंटर कर्मचारी विजय माथुर को निरीक्षक काला गेट
- रवि धकिसे को काउंटर कर्मचारी सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला सहित अन्य कई कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है।