तिहरा हत्याकांड: मोबाइल डाटा से मिला सुराग सूदखोरी में दिया हत्या को अंजाम, 2 की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। नागर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का सुराग पुलिस को मिल गया है। सूदखोरी को लेकर पिता-पुत्र की हत्या के बाद वृद्धा को मौत के घाट उतारा गया था। 2 की तलाश में एक टीम भेजी गई है। कुछ से पूछताछ की जा रही है।

हरिनगर में रहने वाले राजेश नागर और उसके पुत्र पार्थ का शव सोमवार रात इंगोरिया थाना क्षेत्र के बुरावद में चंबल नदी किनारे मिला था। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। राजेश के पास मिले मोबाइल से पुलिस हरिनगर तक पहुंची थी, जहां बंद मकान में पंलग पेटी से राजेश की वृद्ध मां सरोजबाई नागर का शव बरामद हुआ था। तीनों शव चार दिन पुराने हो चुके थे।

हत्या के बाद इस तरह बिखरा पड़ा था घर का सामान।
हत्या के बाद इस तरह बिखरा पड़ा था घर का सामान।

जीवाजीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरु की। हरिनगर से इंगोरिया तक मोबाइल डाटा खंगाला गया। जिसमें पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गये है। हत्या करने वालों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने घोषित किया है। सूत्रों के अनुसार हत्या में 4 से 5 आरोपी शामिल हो सकते हैं। 2 की तलाश में एक टीम शहर से बाहर भेजी गई है। संभावना है कि रात तक उन्हे हिरासत में ले लिया जाएगा।

सूदखोरी को लेकर हुआ हत्याकांड

सूत्रों की माने तो मां-बेटे और पोते की हत्या को सूदखोरी के चलते अंजाम दिया गया है। राजेश ब्याज पर पैसे चलाने का काम करता था। पुत्र पार्थ उसके साथ उधार दिये रुपयों का डेली कलेक्शन करता था। दोनों पिता-पुत्र साथ में आते-जाते थे। राजेश ने उधार रुपयों के बदले संपत्ति के दस्तावेज रख लिये थे। जिसको लौटाने की बात पर हत्याकांड हुआ है।

मंडी में पहुंची पुलिस टीम

बुधवार को मोबाइल डाटा मिलने के बाद जीवाजीगंज पुलिस की टीम आलू-प्याज मंडी तक पहुंची थी। जहां से कुछ ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन्होने राजेश से ब्याज पर पैसा उधार लिया था। पुलिस ने उन्हे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। कुछ परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

इनका कहना

तिहरा हत्याकांड में जांच जारी है। कुछ सुराग मिले है, जिसके आधार पर 2 की तलाश की जा रही है। जल्द ही हत्या की वजह का पता लगा लिया जाएगा।
– सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसएसपी

Next Post

बेगमपुरा में चल रहा था आईपीएल का सट्टा: 3 को पकड़ा, ढ़ाई लाख का मिला हिसाब

Wed Apr 13 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे का अवैध करोबार कर रहे 3 युवको को पुलिस ने पकड़ा। तीनों किराये के मकान में खाईवाली कर रहे थे। मामले में जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि बेगमपुरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली […]