उज्जैन, अग्निपथ। सेवानिवृत्त सैनिक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले रिटार्यड एएसआई और उसके दो पुत्रों को न्यायालय ने 8 साल बाद बुधवार को सात साल की सजा सुनाई है। एक पुत्र आरक्षक है।
नानाखेड़ा में रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक महेश गेहलोद घट्टिया तहसील के पूर्व विधायक सतीश मालवीय के जीजा है। वर्ष 2014 में कचरा फैंकने की बात पर पड़ोस में ही रहने वाले तात्कालीन एएसआई लक्ष्मणसिंह सिकरवार से उनका विवाद हो गया था।
सिकरवार ने अपने आरक्षक पुत्र सोमेंद्र, छोटे बेटे मोनेंद्र और परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर गेहलोद परिवार पर हमला कर दिया था। तलवार लगने से महेश गेहलोद की पुत्री संध्या गंभीर घायल हो गई थी, वहीं बीच बचाव में अन्य को भी चोंट लगी थी। सिकरवार ने हमले के दौरान गेहलोद परिवार को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था।
मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में प्रस्तुत किया था। मामले में अब तक की सुनवाई के बाद बुधवार को विशेष न्यायाधीश अशफाक खान ने फैसला सुनाया और लक्ष्मणसिंह सिकरवार और उसके दोनों पुत्रों को जानलेवा हमले का दोषी मानते हुए 7-7 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई।