शहीद अरुण शर्मा की शहादत को नमन: भारत मां के सपूत को नम आंखों से दी विदाई

Nalkheda Kanad shaheed agar sp salute 18 04 22

शहीद अरुण शर्मा को अंतिम सेल्यूट देते आगर के पुलिस अधीक्षक।

नलखेड़ा/कानड़, अग्निपथ। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए आगर मालवा जिले के कानड़ की माटी के लाल अरुण शर्मा को सोमवार को हजारों की संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

सारंगपुर रोड स्थित मुक्तिधाम पर सम्मानपूर्वक उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि में प्रशानिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर शहीद अरुण शर्मा को अंतिम बिदाई दी।

शहीद के पार्थिव देह को लेकर सोमवार तडक़े 3.45 बजे वाहन जैसे ही गांव की सीमा में दाखिल हुआ। भारत माता की जय…और शहीद अरुण शर्मा अमर रहे के जयकारे गूंजने लगे। परिवार की मन: स्थिति देखते हुए पार्थिव शरीर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ ले जाया गया और फिर सुबह 6 बजे कानड़ की कृषि उपज मंडी लाया गया जहां आम लोगो के साथ ही शहीद के पिताजी मनोहर शर्मा एवं कलेक्टर, एसपी तथा अन्य प्रशानिक अधिकारियों द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कलेक्टर, एसपी ने वीर अरुण के परिवार को सांत्वना दी।

रायपुरिया रोड स्थित उनके निवास पर पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद अरुण शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

Nalkheda Kanad shaheed shradhanjali 18 04 22
शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़े कानड़ व आसपास के गांवों के लोग।

उनके निवास से प्रात: 9 बजे अंतिम यात्रा निकली, जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए मोक्षधाम पहुंची। दोपहर 11.15 के लगभग अरुण शर्मा के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के द्वारा पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। रास्ते में शहीद के सम्मान में लोग सडक़ों पर खड़े नजर आए। जगह जगह स्टॉल लगाकर तथा मकानों की छत पर खड़े होकर नागरिकों ने पुष्पवर्षा की। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए कानड़ में उनके निवास व मुक्तिधाम तक आवश्यक इंतजाम किए गए थे।

सीएम ने ट्वीटर पर दी श्रद्धांजलि

अरुण शर्मा 2015 में ही सेना में शामिल हुए थे और अभी 4 माह पहले ही उनका विवाह हुआ था और अभी तक सूत्रों द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए अरुण शर्मा को वीरगति प्राप्त हुई है और इस पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी ट्वीट करते हुए वीर अरूण शर्मा की शहादत को स्मरणीय बताया है ।

Next Post

महाशिवरात्रि पर्व के साप्ताहिक अवकाश के पैसे देने में लेतलाली

Mon Apr 18 , 2022
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने लगाया था अवकाश पर प्रतिबंध उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश के पैसे देने में अब लेतलाली की जा रही है। हर बार यह देखने में आया है कि मंदिर कर्मचारियों के जब जब साप्ताहिक अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है, तब […]
महाकालेश्वर मंदिर