पेट और कमर पर बांधकर ले जा रहा था 785 ग्राम अफीम, गिरफ्तार

बड़ौद, अग्निपथ। बड़ौद पुलिस ने कछालिया सोलर प्लांट के पास से एक युवक को मादक पदार्थ अफीम का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक सोलर प्लांट के पास कच्चे रास्ते में घेरा बंदी कर बिजानगरी निवासी गोविन्दलाल (21) काले रंग की हीरो होण्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिल (आरजे11-एम3936) से जा रहा था।

उसे रोककर जांच की गई तो 785 ग्राम अफीम उसके पेट एवं कमर पर बांध कर ले जाते हुए पाया गया। उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा ने नेतृत्व में सहायक उपनिरिक्षक दिनेश भदौरिया, प्रधान आरक्षक अजयपालसिंह, रविप्रतापसिंह, राजेंद्र उपाध्याय, अर्जुन बागड़ी, रामनिवास परमार, जितेन्द्र प्रजापत की भूमिका रही।

Next Post

सरकारी नाले की जमीन पर बेच दिये प्लाट, कॉलोनाइजर पर एफआईआर

Wed Apr 20 , 2022
रतलाम, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा अतिक्रमण तथा भूखंडों में गड़बड़ी, अनियमितता के विरुद्ध सख्त एक्शन ली जा रही है। ऐसे ही एक मामले में शहर के विरियाखेड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही वर्धमान नगर कालोनी के भूखण्डों में की गई गडबडी पर प्रशासन द्वारा कालोनाइजर विजेन्द्र गादिया के […]