अश्लीलता परोसकर भारतीय संस्कृति को धूमिल करने का आरोप
देवास, अग्निपथ। राखी सावंत ने विगत दिनों स्वयं के ट्विटर से एक वीडियो जारी किया गया था। जिसको लेकर जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) बिरसा ब्रिगेड देवास के युवाओं ने आपत्ति दर्ज करवाई। वीडियो में राखी सावंत के द्वारा आदिवासी का नाम लेकर अश्लील हरकत की गई है। इससे आदिवासी समुदाय के मान-सम्मान को ठेस पहुंची हैं।
जयस बिरसा ब्रिगेड के प्रितम बामनिया ने बताया कि आदिवासी भारत भूमि का इंडिजिनियस एबोरिजंस आदिवासी गण समूह है जो अरावली, विंध्याचल, सतपुड़ा, सहयाद्री पर्वत माला और चंबल, बनास, लूणी, साबरमती, माही, नर्मदा, तापी, गोदावरी नदी की उत्पत्ति काल से भारत के मूल मिट्टी पानी अब हवा में जमा उपजा मूल वंश है।
इन्हीं पर्वत मालाओं नदियों की उम्र के बराबर समय काल से भारत भूमि पर आदिवासी समुदाय निरंतर निवास कर रहा है। यह समुदाय अहिंसक तथा निसर्ग वादी है। ऐसे भोले-भाले समाज की संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश अभिनेत्री द्वारा की गई है जो निंदनीय है।
अभिनेत्री के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाने के लिए जयस बिरसा ब्रिगेड के युवाओ ने गुरूवार को थाना सिटी कोतवाली तथा अजाक थाना पहुंचकर आवेदन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश देवड़े बिरसावादी ने कहा राखी सावंत द्वारा की गई अश्लील हरकत आदिम आदिवासी संस्कृति तथा संपूर्ण भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। हमारी संस्कृति तन ढकने की है तन दिखाने कि नहीं। इस अवसर पर रवि गामण, लखन बरला, पप्पू सोलंकी, मुकेश सोलंकी, अनिल बरला, अर्जुन बरला, माखन बरला आदि जयस बिरसा ब्रिगेड युवा उपस्थित थे।