अवैध गो वंश परिवहन करते पांच वाहन जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

berchha govansh taskari

01
ठूंसकर भरे थे मवेशी

बेरछा, अग्निपथ। गोवंश का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को पांच वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों में 17 गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। बेरछा पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालीसिंध के समीप देवलाविहार-शाजापुर मार्ग से कुछ वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे गो वंश काटने के लिए महाराष्ट्र ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और वाहनों को कालीसिंघ पाड़ला जोड़ के समीप रोककर जांच की तो वाहनों में क्रूरता पूर्वक गोवंश भरे पाए गए।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो बोलेरो पिकअप, तीन टाटा के छोटा हाथी लोडिंग वाहन (एमपी 42 जी 1446, एमपी 14 जी बी 0863, एम पी 42 जी 2666, एमपी 04 एल सी 5830, एमपी 36 जी 1663) को जब्त कर गोवंश बरामद किये। वहीं, मप्र गोवंश वध प्रतिशेष अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) में प्रकरण दर्ज किया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पांचों वाहनों के चालक आरोपी जावेद मेव उर्फ गब्बू पिता आबिद निवासी तलेन जिला राजगढ़, आबिद पिता रशीद खा तलेन, इकबाल पिता रुस्तम खाँ, निवासी सिमरोल, पीर मोहम्मद पिता गुल मुहम्मद बोलाई , आमीन पिता रशीद खाँ तलेन को गिरफ्तार कर लिया। वाहनों से जब्त 17 गो-वंश बरामद कर मेडिकल करवा कर समीप ग्राम आक्या चौहानी स्थित गोशाला को भेजा गया।

वाहनों को राजसात करेंगे

पुलिस के अनुसार लगभग 15 लाख रूपए मूल्य के जप्त किए गए वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु लिखा जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी के साथ स.उ.नि बाबूलाल पटेल,एएसआई रामेश्वर पटेल, सुरेंद्र कुमार घनघोरिया, भोपाल सिंह आर्य, प्र.आरक्षक पिंकू यादव, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, विकास तिवारी, जीवन पांचाल, आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक रोहित बिलावलिया, अशोक मालवीय वाहन चालक नयन यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Next Post

आश्वासन तो खूब मिले लेकिन 20 साल में भी दूर नहीं हुई पेयजल की समस्या

Fri Apr 22 , 2022
तराना के सरस्वती नगर के रहवासी पानी की किल्लत से परेशान तराना, अग्निपथ। इंसान की मूलभूत आवश्यता में पानी है और इस समस्या से वार्ड 15 में स्थित सरस्वती कॉलोनी के निवासी दो दशक से अधिक समय से जूझ रहे हैं। नगर परिषद हो या जनप्रतिनिधि कोई भी सिवा आश्वासन […]
Tarana jalsankat