सामान्य दर्शनार्थी हरसिद्धि की पाल से करेंगे प्रवेश, प्रोटोकाल, 1500 रु. अभिषेक रसीदधारियों का प्रवेश निर्माल्य गेट से
उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण कार्य को तेज गति से निपटाने के लिए आज से प्रवेश व्यवस्था बदल दी गई है। रविवार को मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मंदिर टीम के साथ निरीक्षण किया व बताया कि सोमवार प्रात:काल से सामान्य दर्शनार्थीगण- हरसिद्धि पाल पार्किंग, हाटकेश्वर धर्मशाला के सामने, छोटे रुद्रसागर के समीप बने पैदल मार्ग से मंदिर अन्नक्षेत्र, बड़े गणेश के सामने होते हुए गेट न. 04 से विश्राम धाम रैंप से उतरकर नरसिंह मन्दिर, मार्बल गलियारे व बेर्रीकेड्स होकर कार्तिकेय मंडप से दर्शन हेतु प्रवेश करने के बाद निर्गम रैंप होकर गेट न. 05 के चढ़ाव से बाहर आवेंगे तथा बड़े गणेश मंदिर की गली से हरसिद्धि पाल पार्किंग वापस जाएंगे।.
इसी तरह अति विशिष्ट, विशिष्ट गण, (प्रोटोकाल) रु 1500 अभिषेक रसीद धारी, शीघ्रदर्शन ( 250 ) रसीद धारी मन्दिर के प्रशासक कार्यालय के समीप बने कॉउंटर से रसीद प्राप्त कर निर्माल्य गेट (शंख द्वार के समीप ) से सूर्यमुखी हनुमानजी के मंदिर की सीढिय़ों से उतरकर सभामंडप , कॉलागेट होकर प्रथम बेर्रीकैड से दर्शन करेंगे व पुन: इसी मार्ग से लौंटेंगे।
नियमित दर्शनार्थिगण निर्माल्य गेट से प्रवेश कर बाबा बाल हनुमानजी के मंदिर से सीधे कार्तिकेय मंडप से दर्शन हेतु प्रवेश करेंगे. अभिषेक रसीद (1500) व शीघ्रदर्शन रसीद (250) हेतु प्रोटोकाल कार्यालय के अतिरिक्त शंखद्वार के समीप भी एक अतिरिक्त कॉउंटर रहेगा जंहा से अपनी आवश्यकता अनुसार सभी रसीदें सुलभ उपलब्ध होंगी।