तेंदुए ने घर में घुसकर किया हमला, परिवार के तीन लोग घायल

अलीराजपुर, अग्निपथ। जिले के सोंडवा तहसील के ग्राम फड़तला में तेंदुए ने मचाया आतंक घर में घुसकर किया हमला। ग्राम फड़तला झांगरिया फलिया निवासी नवालसिंग पिता हेमता का परिवार रात को सो रहा था। तब तेंदुआ अचानक घर में घुसा ओर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। सौर शराबा सुन ग्रामीण भी इक_े हो गए। पर तेंदुए का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

तेंदुए ने नवल्सिंग तथा उनके भाई जेमलिया, ओर पत्नी को घायल किया। परिवार जनों ने हिम्मत जुटा कर अपने बचाव के लिए ल_ से तेंदुए के सिर पर वार किया । जब थोड़ा कमजोर हुआ तो दीवार कूदकर बाहर भागा। यह घटना करीब रात के 12  बजे की बताई जा रही है। गांव के सरपंच ने उक्त घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई ।

वनविभाग टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और प्रकरण दर्ज किया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा इनका इलाज चला रहा है। राजू रावत वनरक्षक ने घटना की जानकारी दी । ओर बताया कि पहली घटना है जो तेंदूआ घर घुस कर हमला किया है। फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जरूरत पडऩे पर उचित उपचार के लिए बाहर भेजना पड़ता हैं तो वनविभाग की तरफ से सहायता की जाएगी।

Next Post

डॉक्टर शर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में सैकड़ों नागरिकों की जांच

Tue May 3 , 2022
उज्जैन,अग्निपथ। अक्षय तृतीया एवं डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा की पुण्यतिथि पर डॉक्टर मयंक शर्मा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने कोलेस्ट्रॉल एवं मिनरल डेंसिटी टेस्ट, ब्लड शुगर जांच आदि का लाभ लिया। झंडू आयुर्वेद कंपनी द्वारा आयोजित इस शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, कैल्शियम की कमी […]