डीजे पर शादी में नाच रहे युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। शादी में डीजे पर नाच रहे युवक की अचानक गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। संभावना हृदयघात की जताई गई है।

इंगोरिया के ग्राम नारेलाकलां में रहने वाला लालसिंह पिता विक्रमसिंह (18) बुधवार को अपने दोस्त विजय परिहार की बारात में ताजापुर आया था। देर रात बारात निकाली गई। लालसिंह दोस्त की बारात में डीजे पर जमकर नाचने लगा। बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी, उससे पहले लालसिंह गिर पड़ा। उसे बारात में शामिल लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई।

रात में ही इंगोरिया से परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। गुरुवार सुबह पंवासा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों को कहना था कि लालसिंह एकलौता पुत्र था और आईटीआई कर रहा था। वही पुलिस का कहना था कि सं ावत: डीजे की तेज आवाज में नाचते समय उसे हार्ट अटैक हुआ है। मामले में जांच की जा रही है। डीजे संचालक से पूछताछ की जाएगी।

लापता महिला की लाश क्षिप्रा नदी से मिली

उज्जैन, अग्निपथ। रात में लापता हुई महिला की लाश गुरुवार दोपहर क्षिप्रा नदी से मिली है। परिजनों ने कोतवाली थाने में सुबह गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बियाबानी चौराहा पर रहने वाली रेखा पति सौरभ शर्मा (29) बुधवार रात पति से कहासुनी होने के बाद घर से निकल गई थी। रातभर परिजनों ने तलाश किया। नहीं मिलने पर कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

गुरुवार दोपहर लालपुल के नीचे क्षिप्रा नदी में एक महिला का शव देख लोगों ने नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की लाश नदी से बाहर निकाली और शिना त के प्रयास शुरु किये। जिले के थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी गई। तभी सामने आया कि कोतवाली थाने में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई है।

पुलिस ने परिजनों को पहचान के लिये बुलाया। भाई ने शव देखकर बहन रेखा के रुप में पहचान की है। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा था कि रात में पति से कहासुनी होने के बाद वह घर से निकल गई थी।

Next Post

पिता-पुत्र ने चरित्र शंका में बहू पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

Thu May 5 , 2022
उपचार के दौरान मौत पिता-पुत्र हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। चरित्र शंका में गुरुवार सुबह युवक ने पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर पट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटनाक्रम के बाद ही पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया […]