झारड़ा ( स्वस्तिक चौधरी), अग्निपथ। एक बार फिर दैनिक अग्निपथ की खबर का असर हुआ है। झारडा क्षेत्र के मकला फंटे से खेड़ा खजुरिया तक टू लेन सडक़ निर्माण का अधूरा काम फिर शुरू हो गया है।
शासन की योजनानुसार मकला फंटे से खेड़ाखजुरिया तक टूलेन सडक़ निर्माण किया जाना था। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही के चलते सडक़ का काम बंद पड़ा था।
ठेकेदार ने एक साइड निर्माण कर कार्य अधूरा छोड़ दिया था। जिससे आए दिन इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर हादसे का शिकार होकर चोटील हो रहे थे। साथ चार पहिया वाहन तथा काश्तकार को अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था।

30 अप्रैल को दैनिक अग्निपथ ने उक्त अधूरे पड़े सडक़ निर्माण को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। परिणाम स्वरूप ठेकेदार ने अपनी मशीनरी लगाकर सडक़ निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया। जिससे हमारे पाठको व राहगीरों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। साथ ही उन्होंने दैनिक अग्निपथ का आभार व्यक्त किया।