250 करोड़ की सेंट टेरेसा जमीन मामले में और बढ़ सकते हैं आरोपी

अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर सुधीर जैन

धार, अग्निपथ। जनकल्याण के लिए दी गई शासकीय जमीन को क्रय-विक्रय करने के मामले की जांच की गति पुलिस ने एक बार फिर बढ़ा दी हैं। करीब 90 लोगों को चिन्हित करके अपने दस्तावेजों सहित पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किए गए है। ये ऐसे लोग है जिन्होंने फरार आरोपी सुधीर जैन से संपर्क में आने के बाद अलग-अलग लोगों से मिलकर शासकीय जमीन की रजिस्ट्री करवाई है।

साथ ही इस भूमि को खरीदने वाले दूसरी, तीसरी व चौथी पंक्ति के क्रमश लोगों को बुलाया गया हैं, इसके साथ ही रजिस्ट्री के दौरान गवाह के रुप में हस्ताक्षर करने वाले लोगों को भी तलब किया गया है। पुलिस अब इन लोगों के माध्यम से शासकीय जमीन की हुई रजिस्ट्रियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं, ताकि आने वाले समय में चालान पेश होने के दौरान पुलिस ऐसे लोगों के बयान भी डोजियर के माध्यम से डायरी के साथ पेश कर सके।

दरअसल मगजपुरा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की खसरा क्रमांक 29 की 3-074 हेक्टेयर जनकल्याण की जमीन को आरोपी सुधीर दास व सुधीर जैन ने साथियों के साथ मिलकर बेच दिया था। मामले में 28 नवंबर 2021 दर्ज प्रकरण में पुलिस ने 26 नामजद व्यक्तियों सहित एक संस्था को आरोपी बनाया। पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान करीब 34 आरोपी अभी तक बना लिए है। जिसमें से मुख्य आरोपी सुधीर जैन व उसकी पत्नी प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार है।

सुधीर जैन पर करीब 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित हैं, तथा धार कोर्ट से अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत की सुनवाई होनी थी। किंतु तारीख आगे बढ गई हैं, ऐसे में फरार आरोपी की तलाश के साथ ही पुलिस दस्तावेजों व बयानों की ओर विशेष रुप से फोकस कर रही है। जिसके चलते ही सभी को बुलाया जा रहा है।

बैंक ट्रांजेक्शन भी मंगा रहे

पुलिस द्वारा चिन्हित सभी लोगों के भवन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इस भूमि पर बने हुए हैं, तथा कुछ लोगों ने आरोपियों से प्लॉट खरीदने के बाद बेच भी दिये। उन्हें भी नोटिस देकर रोज सीएसपी कार्यालय बुलाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में दस्तावेजों के साथ ही भूमि खरीदने के दौरान लेन-देन का हिसाब भी जांच रही हैं, कई लोगों ने शासकीय जमीन की रजिस्ट्री करवाने के दौरान रुपए सीधे आरोपियों के खातों में जमा किए है।

ऐसे में सीधे रुपए लेन-देन का बैंक ट्रांजेक्शन व रजिस्ट्री सहित निर्माण अनुमति की कॉपियां भी चेक की जा रही हैं, प्रतिदिन कई लोग बयान देने व दस्तावेज लेकर कार्यालय आ रहे है। जहां पर पुलिस की विशेष टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

6 आरोपी बढ़ाएगी पुलिस

इस प्रकरण की जांच के लिए एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में एसआईटी की एक टीम गठित की गई हैं, इस टीम में सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, डीएसपी यशस्वी शिंदे, टीआई कोतवाली समीर पाटीदार सहित दो उप निरीक्षकों को शामिल किया गया है। इस टीम द्वारा ही प्रतिदिन जांच की जा रही है।

इस पूरे प्रकरण में 6 माह से अधिक समय से मुख्य आरोपी सुधीर जैन फरार चल रहा हैं, किंतु पुलिस की जांच अभी-भी इस मामले में जारी है। तथा नोटिस जारी हुए लोगों से पूछताछ व दस्तावेजों का अध्ययन करते हुए पुलिस जल्द ही इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढाएगी। पुलिस ने करीब 10 लोगों को चिन्हित कर लिया हैं, इसमें से 6 लोगों को आरोपी बनाया जाएगा।

इनका कहना है

सेंट टेरेसा प्रकरण की जांच पुलिस की जारी हैं, फरार आरोपी की तलाश के साथ ही कुछ लोगों को नोटिस देकर तलब किया गया है। पुलिस की प्रक्रिया के तहत बयान दर्ज किए जा रहे है। जांच में अगर किसी का नाम सामने आता हैं, तो जरूर पुलिस आरोपी बनाएगी। – देवेंद्रसिंह धुर्वे, सीएसपी, धार

Next Post

सरपंच पति का कारनामा, राशि निकाली पर 4 साल बाद भी नहीं बनी सडक़

Thu May 12 , 2022
ग्रामीणों सहित भाजपा नेता ने सीएम हेल्पलाइन पर की भ्रष्टाचार की शिकायत देवास, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पुवाल्डा के सरपंच पति हकीम पटेल ने लाखों रूपए का गबन कर पूरे गांव को गड्डे में बदल दिया। सडक़ के लिए आई राशि निकालने के […]