चार दिन के नवजात की जिला अस्पताल में मौत

पुलिस अधिकारियों को व्यथा सुनाती मां।

परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप

देवास, अग्निपथ। जिला अस्पताल की दशा सुधर गई है, लेकिन व्यवस्था एवं इलाज में अब भी लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार को चार दिन के नवजात बच्चे की एनआईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

अस्पताल के मुख्य द्वार पर काफी देर तक मृत बच्चे को लिए उसकी माँ व परिजन काफी देर तक बैठे रहे। इस बीच मृत शिशु कि माँ की तबीयत भी खराब होने लगी, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं से नाराज महिला ने उपचार कराने से मना कर दिया। बच्चे की माँ ने कहा कि मैं और कहीं उपचार करा लूंगी, लेकिन इस जिला अस्पताल में उपचार नहीं कराऊंगी।

9 मई को जिला अस्पताल में उषा पति राकेश कुशवाह निवासी कुसमानिया तहसील कन्नौद ने शाम करीब 6.27 मिनट पर ऑपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। उषा ने बताया कि बच्चे को तीन दिन से बहुत तेज बुखार आ रहा था। तीन दिन तक लगातार उसे आईसीयू रूम में ले गए। चेक करके डॉक्टर बोल देते ठीक ठाक है। टीके के कारण बुखार आता है और हमें वहां से भगा देते। शुक्रवार करीब 12 बजे बेटे की मौत हो गई। पति वाहन चलाकर मजदूरी करते है। हम गरीब परिवार से है। हमारे बच्चे को प्रायवेट अस्पताल भी नहीं ले जाने दिया।

पीडि़त मां ने यह भी कहा कि नर्स बोतल लगने के बाद भी काफी समय तक बुलाने पर भी नहीं आती है। मेरे हाथ में सुई के कारण सूजन तक आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार सहित महिला पुलिस बल पहुंचे थे।

रिश्वत देने के बाद भी नहीं बचा बच्चा

मृत शिशु की माँ ऊषा ने बिलखते हुए कहा कि यह अस्पताल बहुत खराब है, यहां पर नर्स मरीजों का ध्यान तक नहीं रखती है। उन्होनें कहा कि उनकी यह दूसरी डिलेवरी थी पहली भोपाल के शासकीय अस्पताल में हुई थी जहां 2 जुडवा बच्चे पैदा हुए थे, उस दौरान किसी ने ऑपरेशन का पैसा नहीं लिया था। लेकिन यहां पर डिलेवरी का रूपया 400 रुपए देने के बाद भी मेरा बच्चा नहीं बचा।

उन्होंने बताया कि हमने जब निजी अस्पताल में बच्चे को ले जाने के लिए कहा तो नर्सों ने मना कर दिया और कहा कि यहां पर बच्चे चोरी हो रहे हैं। जिस पर उन्होनें कहा कि हम क्या बच्चे चोरी करने वाले दिख रहे है। उन्होनें अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो मेरे बच्चे की किसी प्रकार से जांच करवाई ना ही ठीक से उपचार किया गया। हमने पहली बार देखा देवास का ऐसा अस्पताल।

मैं इस अस्पताल में इलाज नही कराऊंगी

जब शिशु की माँ की तबीयत अचानक से खराब होने लगी तो उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने लगे उस दौरान मृत बच्चे की माँ ऊषा ने उपचार कराने के लिए मना कर दिया। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेरे बच्चे की मौत यहां हो गई तो मैं यहां पर अपना इलाज नहीं कराऊंगी। बच्चे की माँ को मौजूद महिला पुलिस ने भी समझाया लेकिन उसने कहा कि मैं अपना उपचार कहीं भी करा लूंगी लेकिन देवास के जिला अस्पताल में नहीं कराऊंगी।

इनका कहना

अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था तो इनके बच्चे की मौत हो गई थी। इनको शंका थी जिसके लिए इन्हें पीएम कराने के लिए भी कहा गया था ताकि जांच की जा सकेगी।
-विवेक सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक, देवास

Next Post

2 बाइक टकराईं, बुजुर्ग महिला की मौत

Fri May 13 , 2022
देवास, अग्निपथ। सडक़ हादसे में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बीती रात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में महिला को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर में शादी समारोह में […]