उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र में जवासिया पेट्रोल पंप के पास सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए युवक की सोमवार को शादी होना थी, रविवार को उसके घर पर माता पूजन होना था।
माकड़ोन थाना क्षेत्र के नयापुरा क्षेत्र में रहने वाले 19 साल उम्र के एक युवक की सड़क़ हादसे में मौत हो गई है। रविवार सुबह जिस वक्त उसके विवाह का माता पूजन होना था ठीक उसी वक्त उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। माकड़ोन में रहने वाला मिथुन पिता बद्रीलाल कुसुमरिया अपने बड़े भाई और दो अन्य लोगों के साथ शनिवार को उज्जैन में भानेज की शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन आया था।
शाम करीब 4 बजे चारो लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वापस माकड़ोन जाने के लिए निकले। तराना के पास जवासिया गांव के फंटे पर एक लोडिंग ट्रक ने मिथुन की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मिथुन को जिला अस्पताल लेकर आया गया, यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह जिला अस्पताल में मिथुन के शव का पोस्टमार्ट किया गया।