खेल के क्षेत्र में ही नजर आता है असल हिन्दुस्तान बगैर जाति एवं ऊँच-नीच के : चंदेल

madhav club arjun chandel 21 05 22

उज्जैन, अग्निपथ। श्री माधव क्लब स्थित इन्द्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर उज्जैन जि़ला तैराकी संघ और श्री माधव क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एडवांस स्वीमिंग कैम्प में नगर के बच्चों ने भाग लिया।

जि़ला तैराकी संघ के अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी एवं अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त तैराक खिलाड़ी दिलीप जोशी बाबा ने बताया कि नगर के तैराक बच्चे परीक्षण कैप में तैराकी की आधुनिक विधाओं का लाभ ले रहे है। एन आई एस कोच हरिश शुक्ला, पुर्व राष्ट्रीय पदक प्राप्त तैराक सुनिल पारिख, राजेन्द्रसिंह चौहान, अमित यादव , दिलीपसिंह तोमर , मोहनलाल यादव एवं अक्षत विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में तैराक खिलाड़ीयों को आधुनिक स्वीमिंग स्टाईल सिखाई जा रही है । तैराक खिलाड़ीयों को वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व पार्षद अर्जुनसिंह चंदेल ने मन बात कहते हुए बताया कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी प्रकार से जाति या ऊँच नीच का मापदंड नहीं होता ।

मेहनत और लगन सफलता दिलवाते है। असल हिन्दुस्तान खेल के मैदान में ही नजऱ आता है। सभी प्रेक्टिस कर रहे तैराकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनका हर्षवर्द्धन किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के वरिष्ठ इंजीनियर एवं श्री माधव क्लब के सदस्य पीयूष भार्गव उपस्थित थे। संचालन तैराकी संघ के अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी ने एवं आभार श्रीमाधव क्लब के सचिव शैलेष कलवाडिय़ा ने किया। सभी तैराक खिलाडिय़ों को कैंप में पौष्टिक स्वल्पहार दही की लस्सी, बॉइल्ड मूँगफली के दाने, एवं बिस्कुट का वितरण किया जा रहा है।

Next Post

इंजीनियरिंग के छात्रों ने बनाया लॉन मूवर

Sat May 21 , 2022
स्क्रेप टॉयर से बनाए फर्नीचर-खरीददार भी मिल गए उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने कम लागत और आसान काम करने वाला एक लॉन मूवर बनाया है। विक्रम विवि के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा प्रेरित आत्मनिर्भर विश्वविद्यालय के आत्मनिर्भर विभाग के […]

Breaking News