लहसुन की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान समर्थन मूल्य की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dewas garlic garland farmer protest

चीन से लहसुन आयात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए भारत सरकार

देवास, अग्निपथ। लहसुन फसल की लगातार गिरती कीमतों पर रोक व लहसुन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर युवा किसान संगठन द्वारा सोमवार को बाईक रैली निकालते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्राम राजोदा से युवा किसान संगठन के तत्वाधान में 200 से अधिक किसान बाईक रैली के माध्यम से निकले जो खेताखेड़ी, बरखेड़ा, नापाखेड़ी, हांपाखेड़ा, सिरोलिया, केलोद, बड़ा टिगरिया, छापरी, छोटा टिगरिया, कुमारिया, पारवतीपुरा, नगोरा, सुकलिया, सुनवानी ,शिप्रा, लोहार पिपलिया होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पदाधिकारियों व किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सैंपा।

चौधरी ने कहा कि अगर देश के दुश्मन चाइना व अन्य देश इरान से लहसुन के आयात पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई व ओपन ट्रेड (मुक्त बाजार) के नियम को सुधार नहीं किया गया तो किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

अगर किसान को आर्थिक नुकसान हुआ तो इसका खामियाजा प्रदेश के सत्ताधारी दल को आगामी पंचायत चुनाव में उठाना पड़ेगा। किसानों की मांग है कि लहसुन में सरकार मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स) बंद करें। चाइना, ईरान व अन्य किसी भी देश से लहसुन के आयात पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। लहसुन को एमएसपी (एमएसपी) की सूची में शामिल कर 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव सुनिश्चित करें।

हमारे देश में किसी भी किराना दुकान व शॉपिंग मॉल में बिकने वाले गार्लिक (लहसुन) का पेस्ट सिर्फ स्वदेशी लहसुन से निर्मित हो यह सरकार सुनिश्चित करें। लहसुन के ऊपर सरकार की क्या निर्यात नीति है स्पष्ट करें व किसानों को प्रसारित करें। लहसुन की लागत कम करने हेतु किसानों को सस्ता खाद – बीज व कीटनाशक दवाईयां वाजिब दाम व समय पर उपलब्ध कराएं। लहसुन की लागत कम करने हेतु किसानों को टैक्स फ्री डीजल व पेट्रोल उपलब्ध कराया जाए।

यदि समय रहते उपरोक्त सुधार नही किए गए तो किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विकास चौधरी, राजेश पटेल, देवेंद्र चौधरी, अशोक गड़ी, राजेश जी कवि, युवराज, चिंतामन चौधरी बंशीधर सेटी, हुकम सेटी, हेमराज, शेखर, सतीश चौधरी, किशोर चौधरी, महेंद्र पाटीदार, योगेश पाटीदार, हेमंत पांचाल, सुनील चौधरी, पंकज पार्षद, प्रतिक चौधरी, कुंदन चौधरी, केदार चौधरी सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। अंत में उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने सभी क्षेत्र के किसानों का आभार माना।

Next Post

शादी में डीजे बजाने पर विवाद पत्थर बाजी में 4 घायल

Mon May 23 , 2022
गांव में तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात महिदपुर रोड, अग्निपथ। रतलाम जिले के समीपस्थ ग्राम कोठड़ी में रविवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद होने से तनाव फैल गया। शादी में प्रोसेशन निकलने के दौरान मंदिर के सामने आपत्तिजनक गाने बजाने और डांस करने की बात को लेकर […]