उज्जैन में 6 जुलाई को मतदान, 17 जुलाई को आएंगे परिणाम, जिले में दो चरणों में होगा चुनाव
उज्जैन, अग्निपथ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा कर दिए जाने के बाद गुरूवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। राजनैतिक प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता के नियमों से अवगत कराया गया। जिले में उज्जैन नगर निगम सहित 8 नगरीय निकायों में 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता एक महापौर और 192 पार्षदों का चुनाव करेंगे। उज्जैन में मतदान 6 जुलाई को होगा और 17 जुलाई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
गुरूवार को जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि शनिवार 11 जून से प्रात: 10.30 बजे से रहेगी। स्थानों के आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शनिवार 11 जून को प्रात: 10.30 बजे से किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 18 जून रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच सोमवार 20 जून को की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि बुधवार 22 जून रहेगी। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद बुधवार 22 जून को किये जायेंगे।
दो चरणों में होंगे जिले में चुनाव
निकायों का निर्वाचन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। इन दोनों चरणों में मतदान प्रात: 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रविवार 17 जुलाई और द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 18 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी। जिले में प्रथम चरण में नगर पालिक निगम उज्जैन और नगर पालिका परिषद बडऩगर का मतदान होगा। दूसरे चरण में नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल का मतदान होगा।
खास बातें चुनाव की
ह्म् जिले में कुल 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन करेंगे।
ह्म् 3 लाख 32 हजार 295 पुरूष, 3 लाख 30 हजार 181 महिला व 68 थर्ड जेण्डर के मतदाता शामिल हैं।
ह्म् 8 नगरीय निकायों में कुल 172 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें से उज्जैन नगर में 121, महिदपुर में 5, बडऩगर में 11, खाचरौद में 10, नागदा में 17, तराना में 6, माकड़ोन में एक भी नहीं व उन्हेल में दो मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।
ह्म् जिले की किसी भी नगरीय निकाय में अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र एक भी नहीं है।
कहां कितने केंद्र और मतदाता
निकाय वार्ड मतदान केंद्र कुल मतदाता
उज्जैन 54 568 4 लाख 61 हजार 103
बडऩगर 18 37 29 हजार 439
महिदपुर 18 36 24 हजार 349
खाचरौद 21 37 27 हजार 630
नागदा 36 96 77 हजार 225
तराना 15 31 21 हजार 798
माकड़ौन 15 15 9 हजार 552
उन्हेंल 15 16 11 हजार 448
कुल 192 836 6 लाख 62 हजार 544