व्यापारी महासंघ ने की कल नलखेड़ा बंद की घोषणा

आभूषण दुकान से एक करोड़ से अधिक की चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर की एक आभूषण दुकान पर हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी से आरोपियों का तीन दिन बाद तक पता न लग पाने से व्यापारियों में आक्रोश है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर व्यापारी महासंघ ने सोमवार को नगर में रैली निकालकर आक्रोश जताया। दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर गुरुवार को नलखेड़ा बंद की चेतावनी भी दी है।

शुक्रवार-शनिवार की रात्रि को सहकारी बैंक मार्ग पर स्थित आभूषण दुकान पर हुई एक करोड़ से अधिक मूल्य की चोरी के मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। रैली के रूप में व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए पुलिस थाने पहुँचे। जहां पर थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद व्यापारी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन निरस्त कर चोरी ट्रेस ना होने पर गुरुवार को नगर बंद की चेतावनी दी गई। व्यापारी महासंघ द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपकर 24 घंटे में उक्त चोरी की घटना में अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की गई थी। ज्ञापन में 24 घंटे बाद धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई थी।

थाना प्रभारी को ज्ञापन देते व्यापारीगण।
थाना प्रभारी को ज्ञापन देते व्यापारीगण।

पुलिस थाने पहुंचे व्यापारियों से थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार झांझोट ने चर्चा कर बताया गया कि पुलिस के विभिन्न दल सायबर सेल, मुखबिर व अन्य स्रोतों के माध्यम से अपराधियो तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है, जिसमें शीघ्र ही सफलता मिलने की संभावना है लेकिन इसकी कोई समय सीमा नही बताई जा सकती है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे।

व्यापारी महासंघ द्वारा थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सोमवार से होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करते हुवे बुधवार तक मामले का खुलासा करने की मांग की गई। साथ ही व्यापारी महासंघ द्वारा बुधवार तक मामले का खुलासा नही होने पर गुरुवार को नगर बंद की घोषणा भी कर दी गई। जिसके बाद सम्पूर्ण जिला बंद व नलखेड़ा नगर अनिश्चिकालीन बंद करने की भी चेतावनी दी गई।

Next Post

ग्राम मालखेड़ा में ग्रामीणों द्वारा मीटिंग रख किया चुनाव का बहिष्कार

Mon Jun 6 , 2022
कायथा, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है। हाल ही में ग्रामीणों ने इस संबंध में बैठक कर गांव में होने वाली असुविधाओं पर चर्चा की गई। इसके तहत यह बात सामने आई कि गांव से निकलने […]