उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड से चोरी हुआ आटो इंदौर रोड बदमाश नानाखेड़ा में युवक को डरा-धमका रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेजा है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आटो में सवार 3 युवक इंदौररोड पर शनिमंदिर के पास रहने वाले विनोद पिता रमेशचंद्र को डरा-धमकाकर शराब पीने के लिये पैसे मांग रहे थे।
भम्रण कर रही पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और आटो जब्त कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। विनोद की शिकायत पर हिरासत में आये आकाश माली महाकाल वाणिज्य, विकास पिता प्रीतम शहीदनगर और नाना उर्फ बच्चा निवासी इंदिरानगर के खिलाफ ह तावूसली का प्रकरण दर्ज किया। आटो के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि राजेन्द्रनगर से चोरी किया था।
चिमनगंज पुलिस ने आटो चालक पवन कनेरिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर रखा है। नानाखेड़ा पुलिस ने तीनों बदमाशों को ह तावसूली के मामले में जेल भेजकर आटो चोरी की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी। अब चिमनगंज तीनों बदमाशों को पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से लाएगी।