उज्जैन, अग्निपथ। लंबे समय से संचालित हो रहे जुओं के अड्डों पर बुधवार देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम ने तराना पहुंचकर दबिश दी। 3 स्थानों से डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया है।
आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने देर शाम क्राइम और सायबर टीम के साथ तराना के हाटपुरा में किशन बागरी, नयापुरा में रितेश मूंदडा और महावीर पथ पर राहुल कसेरा के यहां दबिश देकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस को मौके से हजारों की नकदी और जुआं-सट्टा उपकरण, पर्ची मिली है।
बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले भी क्राइम टीम ने किशन बागरी के यहां दबिश देकर बड़े जुआंघर का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशन बागरी के मकान पर बुलडोजर भी चला दिया था। किशन बागरी और रितेश मूंदडा भाजपा से जुड़े है। पूर्व में पदों पर भी रह चुके है। इनके द्वारा लंबे समय से तराना में जुएं-सट्टे के अड्डे चलाये जा रहे है। क्राइम ब्रांच की दूसरी बार दी गई दबिश के बाद तराना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये है।