महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩा भी बना कारण
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भीषण गर्मी के इस दौर में श्रद्धालुओं को ठंडा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के कारण खपत बढ़ रही है। ऐसे में मंदिर में ठंडा पानी स्टोरेज नहीं हो पा रहा है। भीषण गर्मी के इस पूरे दौर में महाकालेश्वर मंदिर में लगी सभी ठंडे पानी की मशीनें सामान्य पानी उगलती रहीं। श्रद्धालु ठंडे पानी की तलाश में लगे रहे , लेकिन उनको नसीब नहीं हो पाया।
भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ी भीड़ में केवल वीआईपी और 250 रुपए शीघ्र दर्शन टिकटधारियों को ही केवल एक जगह फैसिलिटी सेंटर में ठंडा पानी नसीब हो सका। शनिवार को भी मंदिर में बड़ी संख्या में एकादशी होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। लेकिन वीआईपी और 250 रुपए शीघ्र दर्शन टिकट धारियों को ठंडा पानी प्रशासनिक कार्यालय के आसपास तो नहीं मिल पाया। जहां एक ओर श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था की तो तारीफ करते देखे गए। लेकिन ठंडा पानी नहीं मिलने से वे अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी करते रहे। श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर ही शीतल पेय पदार्थ और ठंडा पानी नसीब हो सका।
प्रोटोकॉल और अन्य कर्मचारी भी परेशान
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल देने के लिए सुबह से शाम तक मंदिर के अंदर और बाहर वीआईपी को दर्शन करवाने वाले प्रोटोकॉल कर्मचारियों को भी ठंडा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं प्रोटोकाल कार्यालय में प्रवेश को आने वाले वाले वीआईपी और 250 रुपए शीघ्र दर्शन टिकटधारी भी परेशान हो रहे हैं। पसीना पसीना हुए श्रद्धालु किसी तरह से भगवान महाकाल के दर्शन कर तेजी से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और शीतल पेय पदार्थों और ठंडे पानी की दुकानों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
ठंडे पानी का स्टोरेज की व्यवस्था नहीं
ऐसा नहीं है कि अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को ठंडा पानी उपलब्ध कराने में कोई कोरकसर बाकी छोड़ी हो। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के कारण पूर्व में स्टोरेज की व्यवस्था फेल हो गई है। ठंडा पानी स्टोरेज करने के लिए व्यवस्था नहीं है। मंदिर विस्तारीकरण कार्य के चलते फिलहाल भीड़ बढऩे के बाद ठंडा पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो पाना कठिन होगा। वहीं एक दूसरा कारण भी सामने आया है। विश्राम धाम के ऊपर और फैसिलिटी सेंटर के ऊपर लगे कूलिंग प्लांट को चालू करने में लेतलाली की जाती है। जिसके चलते समय पर पानी ठंडा नहीं हो पाता है। हर वर्ष गर्मी में अमूमन इसी तरह की परेशानी सामाने आती है।
कहां-कहां लगी है कूलिंग मशीनें
श्री महाकालेश्वर मंदिर में ठंडा पानी देने वाली कूलिंग मशीन निर्माल्य गेट से प्रवेश करते ही सप्त ऋषि के मंदिर के पीछे लगी हुई दिखाई दे जाती है। जब यहां पर वीआईपी श्रद्धालु पहुंचता है तो उसको ठंडे की जगह सामान्य पानी नसीब होता है। सभा मंडप में प्रवेश कर दर्शन के पश्चात जब वह मंदिर परिसर में पहुंचता है तो पांच नंबर गेट के नीचे लगी हुई कूलिंग मशीन से भी उसको सामान्य पानी मिल पाता है।
सामान्य श्रद्धालु को चार नंबर गेट से प्रवेश करने के पश्चात मार्बल गलियारे से होते हुए कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश कराया जाता है। यहां पर केएसएस कंपनी के कर्मचारी श्रद्धालुओं को लोटे से पानी देते हैं। यहां पर भी ठंडे की जगह सामान्य पानी दिया जाता है। पांच नंबर गेट से सीढिय़ां चढक़र वॉशरूम के पास लगी कूलिंग मशीन के पास की कूलिंग मशीन से भी सामान्य पानी श्रद्धालुओं को मिल पा रहा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे के कारण पानी को कूलिंग के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में ठंडा पानी स्टोरेज नहीं हो पाता है। – गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर