महापौर चुनाव के लिए भाजपा से मुकेश टटवाल के नाम की घोषणा बाकी
उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा में उज्जैन से भोपाल के बीच महापौर प्रत्याशी बनने के लिए कतार में खड़े 5 नेताओं के नाम गायब हो गए है। मुकेश टटवाल भाजपा के महापौर प्रत्याशी हो सकते है। उज्जैन से भोपाल तक उनका सिंगल ही नाम पहुंचा था। स्थानीय स्तर पर जितने नेताओं के नाम चल रहे थे, उन पर तो प्रदेश स्तर पर बातचीत भी नहीं हुई।
निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही उज्जैन भाजपा में महापौर प्रत्याशी के रूप में डा. चिंतामणि मालवीय, सुरेश गिरी, रामचंद्र कोरट, डा. प्रभुलाल जाटवा और दिनेश जाटवा के नाम चल रहे थे। शनिवार को भोपाल में हुई भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में इनमें से किसी नाम पर विचार तक नहीं किया गया। उज्जैन की बात आई तो सीधे मुकेश टटवाल का ही नाम सामने आया।
मुकेश टटवाल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष है, अजा मोर्चा में वे प्रदेश महामंत्री भी रह चुके है। बागपुरा निवासी मुकेश टटवाल हमेशा से संगठन में ही काम करते रहे है, वे अब तक कोई चुनाव नही लड़े है। 2010 में भी महापौर प्रत्याशी के रूप में मुकेश टटवाल का नाम सामने आया था लेकिन तब कम उम्र का हवाला देकर उन्हें दरकिनार कर दिया गया और रामेश्वर अखंड को प्रत्याशी बनाया गया था।