उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को उज्जैन और आसपास के ग्रामीण अंचल में हुई सीजन की पहली प्री-मानसून बारिश की वजह से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पूरे जिले में अधिकांश जगहों पर कई घंटो तक बिजली गुल रही। बारिश की वजह से दो अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत भी हो गई है।
शनिवार की शाम से लेकर देर रात के बीच जिले में करीब 1 इंच बरसात दर्ज की गई है। तेज हवा के साथ आई बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। घट्टिया थाना क्षेत्र के पानबिहार गांव में रात करीब 10 बजे तेज हवा की वजह से बिजली का तार टूटकर एक मकान पर लगे लोहे के चद्दरों पर आ गिरा। इससे चद्दर में करंट फेल गया। इस मकान में रहने वाली 35 साल उम्र की महिला अयोध्याबाई करंट की चपेट में आ गई। अयोध्या बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त पति हाकमसिंह मोंगिया भी घर पर ही थे, अयोध्याबाई को बचाने के प्रयास में हाकमसिंह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
दूसरा हादसा विजयागंज मंडी के पास सुमराखेड़ा खाल के नजदीक हुआ। शिवपुरा गांव में रहने वाले 58 साल उम्र के मानसिंह विजयागंज मंडी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तेज बारिश की वजह से मानसिंह बीच रास्ते में खड़े डंपर को देख नहीं सके और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से सीधे डंपर से जा भिड़े। दुर्घटना में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मानसिंह और अयोध्याबाई दोनों के ही शवों का रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। अयोध्याबाई के परिवार में दो बच्चें है, उनके पति की हालत भी ठीक नहीं है।