ऑपरेशन ‘हैलो’ के तहत पुलिस ने ढूंढे 4 लाख 74 हजार के मोबाइल

शाजापुर। महंगे मोबाइल फोन के गुम हो जाने से परेशान लोगों को पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन हैलो के तहत राहत मिली और उन्हे उनका मोबाइल फोन मिल गया। गौरतलब है कि मोबाइल फोन गुम हो जाने की वजह से अक्सर लोग थाने के चक्कर लगाकर परेशान होते हैं, लेकिन पुलिस अधीक्षक डाबर ने ऑपरेशन हैलो शुरू कर गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर फरियादी तक पहुंचाने का काम शुरू किया है। पु

लिस अधीक्षक की इस पहल के बाद सायबर पुलिस ने गुम हुए 40 मोबाईल फोन कीमती 4 लाख 74 हजार बरामद कर मोबाईल मालिकों को लौटाया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डाबर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बरामद हुए मोबाईल की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिले के थानों पर मोबाइल फोन गुम होने संबंधित शिकायती आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके चलते ऑपरेशन हैलो चलाया गया। इस सर्च अभियान के तहत सायबर सेल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेक कर उन्हे बरामद किया गया। डाबर ने बताया इस ऑपरेशन के चलते 40 मोबाइल फोन की तलाश की जा चुकी है और मामले में किसी पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है। उन्होने बताया कि आज के दौर में हर व्यक्ति के पास 10 से 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन आसानी से मिल जाता है।

ऐसे में यदि वह फोन गुम हो जाता है तो संबंधित को आर्थिक नुकसान होता है। लोगों के इसी नुकसान को ध्यान में रखते हुए मोबाइलों को तलाशा गया है। साथ ही मोबाइल ढूंढने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मोबाइल बरामद करने में प्रभारी सायबर सेल उनि अंकित मुकाती, सायबर टीम के प्रधान आरक्षक 397 अनिल मंडलोई, आरक्षक 79 अनिल सक्सेना, आरक्षक 360 राजेश दांगी, आरक्षक 63 सुधीर तोमर, 708 कृष्णपालसिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

नाम घोषित होते ही मंदिर पहुंचे टटवाल

Tue Jun 14 , 2022
भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गई है। मुकेश टटवाल भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी होंगे। मंगलवार दोपहर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. […]