लिखित परीक्षा में फेल होने पर खुद ने बनाया प्रवेश पत्र
उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सतना का एक युवक फर्जी प्रवेश पत्र से शामिल होने का प्रयास करता पकड़ाया है। लिखित परीक्षा में फैल आरोपी ने खुद ही नकली दस्तावेज बनाकर जालसाजी की है। माधवनगर पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।
पुलिस भर्ती के द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता की परीक्षा महानंदानगर एरिना मेें चल रही है। यहां शुक्रवार सुबह सतना स्थित ग्राम निंबुआ निवासी आकाश पिता राकेशसिंह कुर्मी (19) प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा। अधिकारियों ने सूची में नाम नहीं होने पर जांच की पता चला लिखित परीक्षा में चयन नहीं हुआ था। मातहतों से पता चलने पर डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह ने तुरंत जांच की।
नकली प्रवेश पत्र पाया जाने पर पुछताछ की तो आकाश ने कबूला कि फैल होने पर उसने चयनित अ यर्थी की सूची में से नाम निकालकर नकली प्रवेश पत्र बना लिया। जानकारी के बाद आकाश को माधवनगर थाने के हवाले कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। टीआई मनीष लौधा ने बताया कि पुछताछ के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेंगे।