उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु से नृसिंहघाट के समीप तीन बदमाशों ने छीना बेग

महाकाल मंदिर के पास जबलपुर से आये दर्शनार्थी की काटी जेब

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के आसपास बदमाश बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर 2 दर्शनार्थियों के साथ वारदात की गई। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु की है।

उत्तर प्रदेश के कन्नोज से शुक्रवार रात जयकिशन पिता कृष्णकुमार देव दर्शन के लिये आया था। रात को वह नृसिंहघाट से महाकाल मंदिर की पैदल ओर आ रहा था, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट कर बैग छीन लिया। जयकिशन ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन अकेला होने पर सामना नहीं कर पाया। बैग में कपड़े और 2 हजार रुपये रखे हुए थे। वारदात के बाद वह महाकाल मंदिर तक आया और लोगों की मदद से महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल पर तस्दीक के लिये पहुंची तो सामने आया कि बदमाश राममंदिर की ओर भागे हैं। जिनकी पहचान के लिये आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। दूसरी वारदात शनिवार सुबह जबलपुर के रहने वाले वैभव पिता विष्णुदत्त मिश्रा के साथ महाकाल दर्शन की कतार में हुई। भीड़ के बीच बदमाश उसकी जेब काटकर पर्स ले गये। वैभव ने थाने पहुंचकर शिकायत की और बताया कि वह स्टेट एथलीट है, उसे भोपाल में चल रहे सिलेक्शन के लिये जाना था। उससे पहले वह बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था। पर्स में 1740 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड रखा हुआ था।

मंदिर के आसपास श्रद्धालु असुरक्षित

देश-विदेश से बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित नहीं है। गुरुवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ से आये श्रद्धालु विकास रायकवार के साथ पार्किंग के नाम पर एक हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया था। पैसे नहीं देने पर मारपीट की गई थी और कार का कांच फोड़ दिया गया था। सप्ताहभर पहले मंदिर से महिला श्रद्धालु की चेन चोरी कर ली गई थी। चारधाम मंदिर, हरिसिद्धी मंदिर और महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के साथ पर्स- मोबाइल चोरी की वारदात आम बात हो चुकी है। पुलिस अधिकांश मामलों में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन देती है। श्रद्धालुओं के लौटते ही आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

रामघाट पर सबसे ज्यादा वारदात

महाकाल दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के साथ रामघाट पर सबसे ज्यादा वारदातें होती है। बदमाश यहां सुबह 4-5 बजे से सक्रिय हो जाते हंै और श्रद्धालुओं के कपड़े तक ले भागते हंै। जिसके चलते कई बार श्रद्धालुओं का टावेल-बनियान में महाकाल थाने तक पहुंचना पड़ता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ होने वाली वारदातों को पुलिस भी हल्के में लेती है और बदमाशों की तलाश का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं को रवाना कर देती है। जिसके चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद बने हुए है।

Next Post

विनय आदर्श स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर साहब की जयंती मनाई

Sat Jun 25 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। विनय आदर्श स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार लोहलेखनी के धनी स्वर्गीय ठाकुर शिव प्रताप सिंह जी की 108वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों एवं पालक गणों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मालवी कवि डॉक्टर शिव चौरसिया, विशेष अतिथि श्री महाकालेश्वर मंदिर […]