रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा- जवाब मांगा है
झाबुआ, अग्निपथ। झाबुआ जिले की पेटलावद जनपद के ग्राम पंचायत झकनावदा के लोगों ने मतगणना में गड़बड़ी शिकायत की है। झकनावदा में मतगणना के समय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि वीडियो में दिखाई दे रहे कई लोग गांव के हैं वह मतगणना में हिस्सा कैसे ले रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं नें झकनावदा से सरपंच का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के पति भी शामिल हैं। झकनावदा के चंद्रशेखर का आरोप है मतगणना में गड़बड़ी की गई है, बंद कमरे में फर्जी तरीके से मतदान भी किया गया है। मामले में ग्रामीणों ने पेटलावद रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम पेटलावद से इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि झकनावदा पंचायत में रात को मतगणना बंद कमरे में की गई। बूथ पर जो एजेंट उनके बैठे थे उन्हें डरा-धमकाकर बाहर कर दिया और अंदर कुछ लोगों ने मतगणना में गड़बड़ी की है। मतगणना के दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग दिखाई दे रहे हैं।
मामले में शिकायत मिलने के बाद पेटलावद रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा कि पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी करके जबाव मांगा गया है। जरूरी हुआ तो पुर्नमतगणना करवाई जाएगी। किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। साथी वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है। वहीं मतगणना केंद्र पर जो निर्वाचन के कैमरे से रिकॉर्डिंग हुई है उसकी भी जांच करवाई जा रही है।