महाकाल दर्शन को आए पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया दावा
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश सरकार में गृहमंत्री रहे कांग्रेस के बाला बच्चन ने सोमवार की दोपहर भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने उज्जैन नगरनिगम में अपना बोर्ड बनने का दावा किया है। उन्होंने दर्शन के दौरान नंदी बाबा के कान में अपनी मन की मुराद भी कही। पूछने पर हंस दिए और कहा कि मन की मुराद बताई नहीं जाती।
महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहाल में बाला बच्चन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के साथ दोपहर 1 बजे के लगभग आए। उन्होंने गर्भगृह की दहलीज से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नंदी बाबा के कान में अपनी मुराद कही। बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा सभी वार्डों में गहन जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रत्याशियों को मतदाताओं का आशीर्वाद भी मिल रहा है।
जनता महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार को भरपूर समर्थन दे रही है। मैंने भी उनके साथ वार्डों का भ्रमण किया है। उनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 54 वार्डों में से 30 पर उनकी पार्टी के पार्षद चुनाव जीतकर आएंगे। उन्होंने नगरनिगम में बोर्ड बनने की बात भी कही।
सुबह 6.30 बजे तक नहीं खुला काउंटर : महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम गेट पर स्थित 3 नंबर काउंटर सोमवार की सुबह 6.30 बजे तक नहीं खुला था। जिसके खुलने का इंतजार श्रद्धालु करते रहे। गौरतलब रहे कि मंदिर के अधिकांश काउंटरों के खुलने का समय निर्धारित नहीं होने के कारण श्रद्धालु इंतजार करते हुए वापस चले जाते हैं। हाल ही में मंदिर प्रशासक द्वारा देरी से आने को लेकर तीन काउंटर कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।