पोलाय कला, अग्निपथ। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता मुकेश चौधरी पिछली नगर परिषद 2014 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनता द्वारा सीधे मुकाबले में अध्यक्ष पद पर काबिल हुई थी। नगर की जनता ने उन्हें 3251 वोट देकर विजय बनाया था वही कांग्रेस की रुकमणी पवन पत्रकार को मात्र कांग्रेस से दो हजार वोटों में से भी कम वोट 1558 वोट प्राप्त हुए थे वहीं निर्दलीय लखन चंद्रवंशी को नगर की जनता ने 2382 वोट दिए थे, 127 वोट नोटा में डले थे।
ममता मुकेश चौधरी को जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया था और पोलाय कला नगर परिषद की बागडोर सौंपी थी। इस बार फिर ममता मुकेश चौधरी वार्ड नंबर 12 से पार्षद पद प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। ममता चौधरी का कहना है कि पिछली परिषद में हमने विकास किया, जनता ने साथ दिया और इस बार भाजपा की बॉडी बनती है तो पुन: में अध्यक्ष के रूप में इस नगर का विकास पूरी लगन व ईमानदारी के साथ करूंगी। पिछले कार्य काल की बात की जाए तो मेरे कार्यकाल में विकास की लंबी गाथा है। 40 डब्ल्यूबीएम रोड मेरे द्वारा निर्माण करवाएं, 30 सीसी रोड, 10 नालियों का निर्माण, वार्ड 11, 12 में दुकानों का निर्माण, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में नंबर वन रहा।
पोलाय नगर परिषद में चलित शौचालय मोबाइल टॉयलेट कचरा संग्रहण हेतु गाड़ी को चलाना, नगर में स्वच्छता अभियान के दौरान डस्टबिन पूरे नगर में वितरित करवाना, तहसील कार्यालय का उद्घाटन सब्जी मंडी में चालू करवाना, स्वर्गीय शालिग्राम तोमर के नाम पर कालेज का नामकरण करवाना, भूतपूर्व सैनिक हो या शिक्षक या छात्र-छात्राओं जो भी प्रतिभावान थे उन को प्रोत्साहित करने की योजना चालू की गई। संपूर्ण नगर में स्टेट लाइट का जाल बिछाया गया, नगर परिषद को ई नगर परिषद बनाया मुख्यमंत्री शहरी जल आवर्धन योजना हर घर नल जल योजना स्वीकृत करवाना डीपीएस योजना अंतर्गत नगर में पोल और केबल लगाना पोस्टमार्टम रूम का निर्माण स्टेडियम का निर्माण दो करोड़ पचास लाख की लागत से विकास कार्यों करवाना सामाजिक मांगलिक भवन हर समाज का निर्माण नवीन तहसील भवन का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में सुधार नगर में 26 युवाओं को रोजगार देना जैसी कई चीजें मेरे कार्यकाल में हुई इस बार फिर मैं आपसे आशीर्वाद चाहती हूं और इस नगर का विकास पूरे जोर-शोर के साथ करने के लिए तत्पर हूं।
नई प्राथमिकता
ममता मुकेश चौधरी की केंद्रीय राजनीति हो या राज्य की राजनीति सभी जगह पकड़ है। नरेंद्र तोमर, शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नेताओं से सीधा संपर्क है और उसका फायदा जनता को सीधा मिल सकता है। इस बार यदि ममता मुकेश चौधरी को जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर में अनुभाग कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय जो हमें सुजालपुर रजिस्ट्री के लिए जाना पड़ता है यहीं होना तय होगा। डाबरी पुरा से सिया के कोने तक पुल एवं रोड का निर्माण नगर में सर्व सुविधा युक्त पार्क का निर्माण एवं नगर विकास के लिए जो भी योजना जनता की मांग पर होगी उन पर कार्य करना हर घर नर्मदा जल पहुंचाना जैसी सारी सुविधा मेरी प्राथमिकता रहेगी सिर्फ आपके आशीर्वाद से इन चीजों पर फिर से कार्य हो सकता है।