चुनाव ड्यूटी: 61 वर्षीय सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत पुलिस चौकी चौकी प्रभारी का भी बिगड़ा स्वास्थ्य

अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मी।

शाजापुर, अग्निपथ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कड़वाला के मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य बिगडऩे से 61 वर्षीय मतदानकर्मी की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी की तबीयत भी बिगड़ गई।

मृतक राधेश्याम पिता हुकुमसिंह डडानिया
मृतक राधेश्याम डडानिया

शुजालपुर एसडीम सत्येंद्रकुमारसिंह ने बताया कि 61 वर्षीय राधेश्याम पिता हुकुमसिंह डडानिया ग्राम कड़वाला के मतदान केंद्र पर सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान कराने पहुंचे थे। गुरुवार रात करीब 2 बजे उनका स्वास्थ्य खराब होने पर साथी कर्मचारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी और तत्काल शासकीय वाहन से उपचार के लिए शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल भेजा गया जहां उन्हे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण संभवत: हृदयाघात बताया जा रहा है, लेकिन अधिकृत मृत्यु कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। राधेश्याम डडानिया बेरछा के पास स्थित ग्राम रंथभंवर के रहने वाले थे। शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

ड्यूटी निरस्त कराने के लिए दिया था आवेदन

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता का सोडियम बढ़ा होने की शिकायत थी। अस्वस्थ होने के कारण बेटे ने अधिकारियों से आवेदन देकर पिता को चुनाव ड्यूटी से निरस्त करने संपर्क किया था, लेकिन अधिकारियों ने तीन चिकित्सकों से प्रमाणीकरण लाने को कहा था। जिसके बाद पिता चुनाव ड्यूटी पर आ गए थे। वह ग्राम पिपलिया इंदौर, जिला शाजापुर में प्रधान शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर के बाद गृह ग्राम रंथभंवर में किया गया।

उकावता पुलिस चौकी के प्रभारी का बिगड़ा स्वास्थ्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुजालपुर जनपद क्षेत्र की 76 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू हुआ। चुनाव में रिजर्व पुलिस बल के रूप में उकावता पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामरूपसिंह परमार ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने के बाद सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 1 घंटे तक सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए एंबुलेंस से पुलिसकर्मी को डॉ राजेश तिवारी के क्लीनिक पर भेजा गया, जहां उनकी सभी जांच करने के बाद उन्हें इको टीएमटी जांच का परामर्श देकर शाजापुर भेजा गया। पुलिसकर्मी की तबीयत बिगडऩे के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्रकुमारसिंह उनके स्वास्थ्य का अपडेट लेते रहे। फिलहाल पुलिसकर्मी की स्थिति स्थिर है।

Next Post

इलाज कराकर लौट रहे दंपत्ति से नकाबपोशों ने छीने 10 हजार रुपए

Fri Jul 8 , 2022
बाइक पर पत्थर फेंकककर रोका बडऩगर, अग्निपथ । ग्राम कारोदा निवासी मुकेश धाकड़ तथा उसकी पत्नी विष्णुबाई को बुधवार रात में रतलाम से कारोदा आते समय रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने रोककर उनके पास से नगदी व मोबाइल सीम छीन ली। बाद में मुकेश ने गांव आकर घटना बताई तथा […]
chori bag