तहसीलों ने उज्जैन शहर को पीछे छोड़ा

जिले के 6 निकायों में 74 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिले के 6 नगरीय निकायों में बुधवार को 120 पार्षदों के चुनाव के लिए वोट डाले गए है। सभी 6 निकाय मतदान के मामले में उज्जैन जिला मुख्यालय से कहीं आगे रहे है। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिले में कुल 74.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अच्छा मतदान प्रतिशत(88.67) उन्हेल में रहा है।

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के 6 नगरीय निकाय महिदपुर, खाचरौद, नागदा, तराना, माकड़ोन और उन्हेल में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच वोट डाले गए। उज्जैन जिले में में कुल 8 नगरीय निकाय है, इनमें से दो उज्जैन नगर निगम और बडऩगर नगर पालिका में पहले चरण में 6 जुलाई को मतदान हो चुका है। शेष रहे 6 निकायों में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। सभी 6 निकायों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला लगातार जिले में भ्रमण करते रहे। मतदानकार्य में लगे कर्मचारियों का भी दोनों अधिकारियों ने उत्साह बढ़ाया।

उज्जैन नगर निगम में मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला राज्य सरकार के टारगेट पर है, जिले के कई प्रभावशील भाजपा नेता कम मतदान का ठिकरा प्रशासन के माथे फोड़ चुके है लिहाजा 6 निकायों के चुनाव में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा गया कि मतदान प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो सके। सरकारी अमले की जागरूकता का परिणाम भी सामने आया। 6 निकायों में शाम 5 बजे तक की स्थिति में कुल 74.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

एक नजर दूसरे चरण के चुनाव पर

  • महिदपुर में 18, खाचरौद में 21, नागदा में 36, तराना, माकड़ौन, उन्हेल में 15-15 सहित कुल 120 वार्डो में पार्षद पद के लिए वोट डाले गए है।
  • 6 निकायों में मतदान के लिए 836 मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें से 172 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में थे।
  • जिले में दूसरे चरण में कुल 1 लाख 72 हजार 002 मतदाताओं को मतदान करना था, इनमें से 1 लाख 28 हजार 161 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए।
  • सबसे बेहतर मतदान उन्हेल में हुआ है, यहां 11 हजार 448 मतदाताओं की सूची में से 10 हजार 151 ने मतदान किया है, उन्हेल में मतदान प्रतिशत 88.67 प्रतिशत रहा है।

20 जुलाई को होगी मतगणना

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 6 निकायों में मतदान हुआ है, वहां के लिए मतगणना अब निकाय मुख्यालय पर ही 20 जुलाई को होगी। दूसरे चरण की मतगणना के लिए पहले 18 जुलाई की तारीख तय थी लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की वजह से इसमें संशोधन किया गया। पहले चरण में उज्जैन, बडऩगर में 6 जुलाई को मतदान हुआ था। इन दोनों जगहों के लिए मतगणना 17 जुलाई को की जाएगी।

कहां कितना मतदान

निकायकुल मतदातावोट डालाप्रतिशत
उन्हेल11,44810,15188.67
खाचरौद27,63021,19476.71
महिदपुर24,34918,36075.4
नागदा77,22555,02571.25
माकड़ोन9,5527,79181.56
तराना21,79815,64071.75

Next Post

फरार आरोपी को नही मिली कोर्ट से राहत, आलीशान बिल्डिंग पर चली जेसीबी

Wed Jul 13 , 2022
महिलाओं ने कहा आत्महत्या कर लेंगे, पुलिस ने कहा तुम्हारी मर्जी उज्जैन,अग्निपथ। सट्टा केस में फरार ईनामी आरोपी रवि पमनानी की तीसरी संपत्ति पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और नगर निगम ने उसके गीता कॉलोनी स्थित आलीशान मकान को नेस्तानाबूत कर दिया। कार्रवाई के विरोध में परिवार […]