179 पार्षद और 5 महापौर पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के विकास की बागडोर अगले 5 साल के लिए अपने हाथ में थामने वाले 55 (54 पार्षद, 1 महापौर) प्रतिनिधियों की ताजपोशी की घड़ी नजदीक आ चुकी है। रविवार की सुबह 8 बजे से ईवीएम में बंद 184(179 पार्षद, 5 महापौर पद के उम्मीदवार) उम्मीदवारों के भाग्य का आंकड़ा सामने आना शुरू हो जाएगा। दोपहर 2 बजे तक अधिकांश वार्डो और महापौर पद के लिए डाले गए वोट की वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी।
रविवार सुबह 8 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शनिवार को मतगणना की तैयारियों का अंतिम चरण पूरा किया गया। मतगणना में तैनात होने वाले कर्मचारियों की फाइनल ट्रेनिंग की गई और रेंडमाईजेशन का डेमो किया गया। किस कर्मचारी की ड्यूटी किस वार्ड की ईवीएम गणना के लिए की जाएगी यह अंतिम समय में तय होगा।
एक नजर मतगणना के कार्य पर
- इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे।
- वार्ड नंबर 1 से लेकर 30 तक की ईवीएम को हॉल नंबर 1 में लगी 35 टेबलों पर ले जाया जाएगा।
- वार्ड नंबर 31 से 35 तक की ईवीएम की गणना हॉल नंबर 2 में लगी 34 टेबलों पर होगी।
- 54 वार्डो की मतगणना के लिए दोनों हॉल में मिलाकर कुल 69 टेबल लगाई गई है।
- हॉल नंबर 3 में डाक मतपत्रों की गणना होगी।
- मतगणना की पूरी प्रक्रिया 11 चरण में पूरी की जाएगी। पहले चरण के परिणाम 9 बजे सामने आ जाएंगे।
- आखिरी चरण के परिणाम दोपहर 2 बजे तक आएंगे।
मैं जीत के प्रति आश्वस्त
कांग्रेस की तरफ से महापौर पद के लिए उम्मीदवार रहे तराना के विधायक महेश परमार ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बात की। महेश परमार ने कहा कि मैं अपनी और कांग्रेस के सभी पार्षद उम्मीदवारों की जीत के प्रति आश्वस्त हूं। परमार ने कहा कि नगर की जनता का मुझे पूर्ण आर्शिवाद मिला है और यह बात रविवार दोपहर तक साफ हो जाएगी। जनता का फैसला स्पष्ट होने के बाद हम मिलकर नगर की सरकार जनता के द्वार वाली परिकल्पना को साकार करेंगे।
मुझे गणित नहीं मालूम लेकिन जीत तय
भाजपा की ओर से महापौर पद के लिए उम्मीदवार रहे मुकेश टटवाल ने भी शनिवार को लोकशक्ति कार्यालय पर मीडियाकर्मियों से बात की। मुकेश टटवाल ने कहा कि हार या जीत का गणित क्या होता है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इतना तय है कि शहर में पिछले कुछ सालों में जितने विकास के काम हुए है वे अभूतपूर्व है। शहर की जनता ने भाजपा को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि नगर निगम चुनाव में जनता के सहयोग से भाजपा का बोर्ड एक बार फिर से बनने जा रहा है।