नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में बाइक सुधरवाने हाथ में बाइक लिए पैदल जा रहे दो लोगों को बिना नंबर के ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए दोनों को पीछे से टक्कर मारी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां एक युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी देते हुए नलखेड़ा थाने सीरिया के एसआई विक्रमसिंह जाटव ने बताया कि नगर में सोमवार को दोपहर 12.45 बजे के लगभग गवलीपुरा निवासी युवक राहुल पिता गिरिराज गवली उम्र 20 वर्ष व बद्रीलाल पिता गंगाराम मेवाड़ा उम्र 45 वर्ष बाइक सुधरवाने जा रहे थे। तभी छापीहेड़ा मार्ग पर मां बगलामुखी मंदिर के समीप टोल टैक्स के पास पिछे से आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर के चालक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिसमें राहुल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं बद्रीलाल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा कर फरार हो गया। वहीं घटना में बाइक ट्रैक्टर के नीचे आने से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 मे प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। जाटव ने बताया कि मेडिकल के आधार पर धारा और बढ़ाई जाएगी।