शाजापुर, अग्निपथ। विजय जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एसडीपीआई के पार्षद को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि 17 जुलाई को शाजापुर के वार्ड-12 से एसडीपीआई के हाफिज शमी पार्षद निर्वाचित हुए थे। उनकेविजय जुलूस में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए गए थे। मामले में बजरंग दल के द्वारा शनिवार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। बजरंग दल द्वारा दिए गए साक्ष्य के आधार पर एसडीपीआई के पार्षद हाफिज शमी पर धारा 153 बी एवं 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पार्षद को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। मामले में पार्षद हाफिज का कहना था कि उनकी जीत कुछ लोगों को हजम नहीं हुई। इसके चलते षडय़ंत्रपूर्वक झूठे आरोप में फंसाया गया है।