शिव महिम्न के पाठ के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाए

विश्व मांगल्य संस्था की महिलाओं और महाराष्ट्र समाज की महिलाओं ने भाग लिया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री मौनतीर्थ पीठ में काशी के ज्ञानवापी के श्री आदि विश्वेश्वर भगवान को समर्पित सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण में श्रद्धालुजन बढ़चढ़क़र हिस्सा ले रहे हैं।

शिवलिंग निर्माण के 12वें विश्वमांगल्य संस्था के सदस्यों ने सवा करोड़ पार्थिव शिवङ्क्षलग निर्माण में भाग लिया। इसके साथ ही पूजा पाठक और अक्षता यादव के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने शिव महिम्न का पाठ किया। इस अवसर पर श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाईजी ने शिवलिंग निर्माण और शिव पूजन का महत्व बताया।

करूणा शितौले के नेतृत्व में महाराष्ट्र समाज की असंख्य महिलाओं ने आयोजन में भाग लिया वहीं विश्व मांगल्य संस्था के सदस्यों ने भी आयोजन में भाग लेकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन किया। सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन समिति के श्री अमित पुरोहित ने बताया कि अब तक 50 लाख 12 हजार 335 शिवलिंगों का निर्माण अब तक हो चुका है।

श्रावण के समापन के साथ ही श्रद्धालुभक्तों के सहयोग से सवा करेाड़ का लक्ष्य भी प्राप्त कर लेंगे। 12वें दिन पूजा पाठक, अक्षता यादव, सुनीता पाटिल, माधुरी वैद्य, सीमा वैद्य, रंजना शर्मा, ऋतुबाला व्यास, राजश्री जोशी, नंदिनी जोशी, रमा वैद्य, वर्षा, अनिता बोडके, सोनी गुप्ता आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

Next Post

विवाद पति-पत्नी का, हत्या कर दी वृद्ध की

Mon Jul 25 , 2022
मोतीनगर में चले डंडे-पाइप, तीन घायल उज्जैन, अग्निपथ। पति-पत्नी के विवाद ने रविवार-सोमवार रात बड़ा रुप ले लिया। पत्नी ने परिजनों को बुला लिया। पति के काका की हत्या कर दी गई और पुत्र को गंभीर घायल कर दिया गया। हमले में नवनिर्वाचित पार्षद का पुत्र भी शामिल था। पुलिस […]