शासकीय आवास में सो रहे आरक्षक को सांप ने काटा, इंदौर रेफर

रेस्क्यू कर सांप को प्रधान आरक्षक ने पकड़ा

देवास, अग्निपथ। बीएनपी थाने के पीछे शासकीय आवास में सो रहे पुलिस विभाग के आरक्षक को सोमवार अलसुबह सांप ने काट लिया था। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया था। घटना के बाद सुबह बीएनपी थाने के प्रधान आरक्षक ने सांप का रेस्क्यू किया और सांप को पकड़ लिया था।

जानकारी के अनुसार बीएनपी थाने के पीछे स्थित अपने शासकीय आवास में सो रहे आरक्षक राहुल पिता संतोष चौहान को सोमवार सुबह करीब 6 बजे के बीच सांप ने काट लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया था। इसके बाद सोमवार सुबह बीएनपी थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक राम प्रताप सिंह ने सांप का रेस्क्यू किया जिसे कुछ देर के बाद पकड़ लिया गया था।

राम प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले भी वह कई सांप को पकड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि घायल राहुल इंदौर के निजी अस्पताल में उपचारत है जिनकी स्थिति ठीक है।

Next Post

राइफल डकैती कांड का फरार आरोपी पकड़ाया

Mon Jul 25 , 2022
65 हजार रुपए था इनाम, चार जिलों सहित गुजरात पुलिस को थी तलाश धार, अग्निपथ। टांड पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए कुख्यात बदमाश सोमला व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। सोमला पर 65 हजार रुपए का इनाम है। मप्र के पांच जिलों सहित गुजरात पुलिस को सोमला […]