उज्जैन, अग्निपथ। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम आचार्य बालकृष्ण के 51वें अवतरण दिवस पर 31वाँ 31 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन आयोजन के आठवें दिवस एवं आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जैन के बोहरा समाज के समाजजन सेवाधाम पधारे एवं आश्रम में नए साल की शुरूआत पर पौधारोपण किया।
इस अवसर सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल एवं यहां निवास करने वाले 700 से अधिक सदस्यों को नए वर्ष की बोहरा समाज ने शुभकामनाऐं प्रेषित की। पूर्व पार्षद हाजी मुल्ला कुतुब फातेमी ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज का नया साल 1444 मनाया जा रहा है एवं मिसरी कैलंडर के मुताबिक बोहरा समाजजन मोहर्रम की पहली तारीख को नया साल मनाते है।
बोहरा समाज द्वारा 25200 रूपये की राशि का चेक भी भेंट किया। इस अवसर पर हाजी मुल्ला कुतुब फातेमी, सफदर लोहावाला, अब्बास लश्करवाला, होजेफा ताजपुरवाला, अकबरअली बागलीवाला, आबिद नारियलवाला, अकील उपस्थित थे।
मुल्ला कुतुब फातेमी ने अपने उद्गार व्यक्त कर कहा कि आश्रम सेवा के क्षेत्र में देश ही नही वरन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उज्जैन का मान बढ़ा रहा है। 10 दिवसीय मोहर्रम के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इन्दौर निवासी निसार भाई लश्करी द्वारा विशेष भोजन का अयोजन किया जा रहा है।
टिफिन पार्टी में गीत संगीत के साथ रौपे 20 पौधे
उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की संभाग प्रभारी नीलम माखीजानी के नेतृत्व में परमेश्वरी गार्डन इंदौर रोड पर टिफिन पार्टी का आयोजन किया गया। हंसा राजवानी ने बताया कि शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज भाटिया मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने सिंधियत से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारियां ग्रुप मेंबर को दी। इस मौके पर 20 से अधिक पौधे पांच-पांच फीट के लगाए गए एवं उसकी देखभाल के लिए माली को अधिकृत किया गया। कार्यक्रम में सिंधी प्रश्नोत्तरी के साथ अन्य कई मनोरंजक गेम भी खेले गए जिसमें अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। संचालन संभाग प्रभारी नीलम माखीजानी द्वारा किया गया।