थाने के बाहर खड़ी बाइकें चुराकर ले भागे बदमाश

रात में चुराई थी तीन, एक लावारिस छोड़ी

उज्जैन, अग्निपथ। नागचंद्रेश्वर मंदिर की ड्यूटी में व्यस्त पुलिस का फायदा बदमाशों ने इस तरह उठाया कि थाने के बाहर खड़ी बाइक ही चोरी कर ली। कैमरे में 3 बदमाश दिखाई दिये हंै, जो 2 बाइक चुराकर ले गये हंै।

बाइक चोरों ने सोमवार-मंगलवार रात जीवाजीगंज थाने के आसपास धावा बोला और घरों के बाहर खड़ी तीन बाइक चोरी कर ली। चोर वारदात के बाद एक बाइक छोडक़र चले गये, 2 अपने साथ ले गये हैं। वारदात में सबसे खास बात यह रही कि चोरों ने थाने के सामने ही एक बाइक चोरी को अंजाम दिया। एक बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों में से एक ने पहले हैंडल लॉक तोड़ा, उसके बाद तार काटकर डायरेक्ट किये और भाग निकले।

सुबह अवंतिपुरा में रहने वाले कृष्णा जाटव की बाइक घर के बाहर नहीं दिखी तो चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। उसने बाइक पांच दिन पहले ही खरीदी थी। वहीं नामदारपुरा में रहने रवि सोलंकी की बाइक बदमाश थाने के बाहर से चुराकर ले गये है। तीसरी बाइक सुनील पिता हरिओम की थी।

सुबह बाइक नहीं दिखने पर उसने आसपास तलाश की तो थाने के समीप खड़ी मिल गई। थाने के बाहर से चोरी हुई बाइक के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक बदमाश की पहचान कर ली गई है। जिसे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।

Next Post

ज्यादा रूपए वसूले तो हो गई ऑटो ड्राइवर की पेशी

Tue Aug 2 , 2022
15 दिन के लाइसेंस निलंबित, हेल्पलाईन की शिकायत पर हुई कार्यवाही उज्जैन, अग्निपथ। सावन महीने में उज्जैन दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों से अधिक किराया वसूल करने वाले एक ड्राइवर के खिलाफ आरटीओ ने कार्यवाही की है। इस ड्राइवर को आरटीओ कार्यालय बुलाकर खूब फटकार लगाई गई साथ ही उसका […]