50 लाख से अधिक नगदी सहित 8 प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए
भोपाल, अग्निपथ। संतनगर में एक सरकारी बाबू करोड़ों को आसामी निकला है। ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिनी मार्केट स्थित चिकित्सा शिक्षा विभाग के बाबू हीरो केसवानी के घर छापा मारा है। ईओडब्ल्यू टीम आते ही केसवानी ने फिनाइल पी लिया था, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। 50 लाख से अधिक नकदी शाम तक मिलने की बात कही जा रही है। आठ प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।
बुधवार सुबह करीब छह-सात बजे के बीच ईओडब्ल्यू की टीम केसवानी के घर पहुंची थी। टीम के पहुंचने के बाद केसवानी ने फिनाइल पी लिया, जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया। जहां हालत ठीक होने की जानकारी हासिल करने के बाद ईओडब्ल्यू ने उसके परिजनों की मौजूदगी में छापे के की कार्रवाई शुरू की। बड़ी मात्रा में घर से नकदी मिली है, जो शाम तक करीब 50 लाख तक पहुंच गई थी, हालांकि पूरी कार्रवाई होने तक यह आंकड़ा और बड़ा होने की बात कही जा रही है। छापे के आठ प्रापर्टी के कागजात मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
शिकायत पर कार्रवाई
ईओडब्ल्यू ने बताया कि संतनगर में रहने वाले हीरो केसवानी चिकित्सा शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन में क्लर्क हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत थी। कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में आवेदन लगाया था। वहां से अनुमति मिलते ही टीम ने बुधवार सुबह केसवानी के संतनगर स्थित मकान पर छापा मारा।