चामुंडा माता मंदिर समिति रचेगी कीर्तिमान

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम आएगी उज्जैन

उज्जैन, अग्निपथ। चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति शाही सवारी के अवसर पर सबसे ज्यादा मात्रा में फरियाली खिचड़ी वितरण कर कीर्तिमान रचने की तैयारी में है। द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा इस हेतु उज्जैन आने की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।

चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के संयोजक पं. शरद चौबे, पं. सुनील चौबे एवं वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शाह के साथ पं. निखिल चौबे, पं. वेदांत चौबे ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर समिति पिछले 35 वर्षों से नित्य आयोजन करती आ रही है। जिसमें नवरात्रि उत्सव 1 जनवरी को प्रतिवर्ष छप्पन भोग, अद्भुत श्रृंगार, सेवा कार्य के रूप में कच्चा राशन, जल, चाय वितरण, गौ माता एवं पशु सेवा का कार्य कर रही है। यहां भारतवर्ष की परिक्रमा के रूप में आकर्षक विद्युत चल चित्रों के माध्यम से उज्जैन दर्शन, 51 शक्ति पीठ, सप्त पुरी, चार धाम के दर्शन स्थान सहित पूर्ण जानकारी मौजूद है।

कुछ दिन पूर्व ही भोग प्रमाणीकरण के लिए नि:शुल्क अन्नक्षेत्र भोजनशाला के अंतर्गत श्री महाकालेश्वर मंदिर के पश्चात भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के लिए चुनने की प्रक्रिया हो चुकी है। अब मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य रमेश जी टेमनिया के साथ कमलसिंह ठाकुर, सुनील नागर, किशोर मुलानी, ऋषि पटेरिया, पंडित वरुण पंड्या, पंकज सूर्यवंशी, मुकेश सूर्यवंशी, संदीप परमार, कमल देवड़ा, अश्विन नरूला, श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र दाभाड़े, श्याम राठौर, विशाल सिनोरिया, बंटू यादव, रमाशंकर जायसवाल, पंकज कुशवाह, विनोद कश्यप, सौरभ भाटिया, शैलेंद्र द्रोनावत, धीरेंद्र नाहटा, सुरेश सूर्यवंशी, दुष्यंत आर्य, उमेश सिंह भदोरिया, संतोष सोलंकी, वीरेंद्र टेटवाल, विजय खत्री, पंकज राठौर, महेंद्र कक्कड़ ,सतीश डागा, सुनील परिहार, शेखर श्रीवास, दिलीप लुधवानी, श्याम धनवानी, महेंद्र सेन, लक्ष्मण गुप्ता, अशोक वासवानी, हरिसिंह यादव, रवि राय, ध्रुव बाबा, हर्षवर्धन यादव द्वारा शाही सवारी पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

Next Post

अभा ग्राहक पंचायत ने भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Wed Aug 3 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पिछले पांच दर्शकों से ग्राहक जागरण हेतु कार्य कर रहा अखिल भारतीय संगठन है, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा पूरे प्रांत में भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ ज्ञापन दिया जा रहा है। विगत कई दिनों से देखने में आ रहा है की वर्तमान समय में […]