व्यापारियों ने की हंगामाईयों पर कार्रवाई की मांग
उज्जैन,अग्निपथ। बारा वफाद के जुलूस में शामिल युवकों ने इस बार भी कई जगह जमकर गदर मचाया। तोपखाने में आपस में लाठीबाजी की तो मिल्कीपूरा में दुकानों की लाईट में तोडफ़ोड़। घटना के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत की है।
बताया जाता है कि सोमवार देर रात बारा वफाद के जुलूस के दौरान युवकों ने मिल्कीपूरा में दुकानों के परिसर में लगी लाईट तोड़ दी। दरवाजों पर लाठियां चलाई। वहीं मंगलवार सुबह तोपखाने में हरि मस्जिद के समीप जुलूस में शामिल दो पक्षों ने विवाद के बाद एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाई।
घटना में कुछ युवकों को चोंट भी लगी है,जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इधर मिल्कीपूरा के व्यापारी तोडफ़ोड़ के विरोध में इक्कठा हो गए और उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत कर उत्पातियों पर कार्रवाई की मांग की।
मुसद्दीपुरा में भी किया उत्पात
मोहर्रम के जुलूस की रात में कुछ युवकों ने मुसद्दीपुरा क्षेत्र में उत्पात मचाया। इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई।
सोश्यल मीडिया पर अफवाह
सोश्यल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए,जिसमें बताया जाता रहा कि जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठीबाजी हुई, घटना में एक की मौत हो गई,पांच घायल हो गए और दो की हालत गंभीर है। टीआई मुनेंद्र गौतम ने घटना से इंकार किया है,लेकिन उन्होंने जुलूस में एक युवक पर चाकू से हमले की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक ब्रजेश पाल नामक युवक ने फर्जी वीडियो जारी किया था। उसके खिलाफ जीवाजीगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।